नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। जिसके लिए वह हर ऐसा उपाय अपनाता है जो उसकी समझ में आता है या पिर रोजाना पार्लर की दौड़ लगाते है। आज के समय में हर कोई फैशन के साथ चलता है। इसके साथ अगर निखरा हुआ चेहरा न हो तो फिर आपका खुद का आत्मविश्वास गिर जाता है।
प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन डल हो जाती है। जिसके लिए हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर यूज करते है, लेकिन इनका साइड इफेक्ट भी अधिक होता है। इसलिए हम आपको नमक का ऐसा घरेलू उपाय बता रहे है। जिससे आसानी से कुछ मिनटों में आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है।
नमक एक ऐसी चीज है तो हर किचन में आसानी से मिल जाता है। इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। नमक का इस्तेमाल सिर्फ खाने पर ही नहीं बल्कि आपक खूबसूरत निखार भी पा सकते है। वो भी कुछ मिनट में।
नमक में ऐसे गुण पाएं जाते है। जिसमें शहद और नींबू का रस मिलाने से आपके चेहरे से सभी डार्क स्पॉट और धब्बे में हमेशा निजात पा सकते है। नमक और शहद का ये कॉम्बिनेशन आपकी स्किन में ग्लो लाएगा। इसके साथ ही नमक डेड स्किन हटाएगा और शहद आपकी स्किन को मॉश्चराइज और टाइट करेगा। नींबू का रस आप ऑप्शनल के रूप में चुन सकते है। चाहें तो न डालें।
सामग्री
- नमक
- शहद
- नींबू का रस
सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच नमक, आधा चम्मक शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
इसकी पूरी विधि जानने के लिए देखे विडियो...