संतरा
ऑयली त्वचा के लिए संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं। यह चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करता है।
सेब
त्वचा पर तुरंत शाइन लाने के लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर, मुल्तानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो ले। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही पीएच बैंलेंस भी बनाए रखता है।
केला
रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए केला वरदान की तरह है, यह त्वचा को पेषित कर मुलायम बनाता है। इसके लिए इसे मैस कर चेहरे में लगाएं।
नारियल पानी
संवेदनशील त्वचा के लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे पांच से सात मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह त्वचा में चमक लाता है।