Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. चुटकियों में पाना है चेहरे के कील-मुंहासों से निजात, तो करें लौंग के तेल का ऐसे इस्तेमाल

चुटकियों में पाना है चेहरे के कील-मुंहासों से निजात, तो करें लौंग के तेल का ऐसे इस्तेमाल

रोज की भागदौड़ और खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे फेस पर दिखता है। जी हां, हमारी सेहत के साथ-साथ इसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है। चेहरे पर मुंहासों का होना इसकी निशानी है। लगातार मुंहासे निकलने की वजह से चेहरे खराब दिखने लगता है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 05, 2018 18:33 IST
मुंहासों
मुंहासों

नई दिल्ली: रोज की भागदौड़ और खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे फेस पर दिखता है। जी हां, हमारी सेहत के साथ-साथ इसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है। चेहरे पर मुंहासों का होना इसकी निशानी है। लगातार मुंहासे निकलने की वजह से चेहरे खराब दिखने लगता है। इससे निपटने के लिए आपने अब तक कई तरह की चीजें ट्राई की होंगी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

इस बार फेस पर ट्राई करें लौंग का फेस पैक, जल्द असर दिखेगा।

जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका

फेस मास्क के लिए सामग्री

आधा सेब

थोड़ी सी ग्रीन टी

4 बूंद लौंग का तेल

शहद

ऐसे बनाएं फेस मास्क

फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधे सेब को छीलकर पेस्ट बना लें।

अब एक कप पानी में ग्रीन टी की पत्तियों को उबालें और ठंडा करें।

इसके बाद एक कोटरे में एक चम्मच सेब का पेस्ट और चम्मच ग्रीन टी मिलाएं।

इसमें लौंग का तेल और शहद मिलाएं और इस तरह फेस मास्क के लिए पेस्ट तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल

तैयार पेस्ट की पतली परत चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। पेस्ट सूख जाने पर इसे धीरे-धीरे रगड़ते हुए हटा लें। इसके बाद चेहरा पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से जल्दी ही मुहांसों और चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement