नई दिल्ली: आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफ के साथ-साथ खराब लाइफस्टाइल के कारण सेहत के साथ स्किन पर भी बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण चेहरे पर डेड स्किन, एक्ने, पिपंल के साथ-साथ काला पड़ जाता है। जिसे निजात पाने के लिए हम कई तरीके अपनाते है।
हम आपके लिए लेकर आए है एक घरेलू रेमिडी। जिसका इस्तेमाल कर आसानी से आप बेदाग गोरी स्किन पा सकते है। जानें कैसे।
बेसन में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है। जो कि आपको एक्ने से निजात दिलाता है। हल्दी में एंटी एफ्लामॉट्री और एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कि डेड स्किन के साथ-साथ दाग-धब्बों से निजात दिलाता है। वहीं बादाम तेल कालेपन को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा दूध आपकी स्किन तो स्मूद और हाइड्रेट करने में मदद करता है। (स्क्रब करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो हो सकता है चेहरे पर इंफेक्शन )
आपको चाहिए
- 1 कप चने का आटा(बेसन)
- 1 टीस्पून हल्दी
- 1 टीस्पून बादाम तेल
- आधा कप दूध
ऐसे करें इस्तेमाल
इन सभी चीजों को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद अपनने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद इसे सुखने दें। (साबूदाने का इस तरह बनाएं फेस पैक और कुछ घंटे के अंदर पाएं ग्लोइंग स्किन)
सुखने के बाद पानूी की मदद से सर्कुलेशन मोशन में करके इसे हटा लेँ। लगातार एक माह सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपको एक्ने, पिपंल, अनचाहें बाल सहित स्किन संबंधी हर समस्या से निजात मिल जाएगा।