ऐसे लगाएं
- जब आप सोने जा रहे हो उससे पहले अपने चेहरे में फेसवॉश लगाकर अच्छी से धोकर तौलिया से पोंछ लें।
- आइलाइनर में थोड़ी सा ऑयल लें और इसे दोनों आंखों की पलको में अच्छी तरह से लगाएं।
- अगर आपकी पलकों में ज्यादा लग गया है, तो इसे कॉटन की हेल्प से हटा लें। ऐसे हटाएं कि पूरा न हटें।
- साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ये आंखों में न जा पाएं।
- दूसरे दिन सुबह उठकर अपनी आंखो को ठीक ढंग से धो लें।
- कुछ ही हफ्तों में आपको बदलाव नजर आने लगेगा।