Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ....ऐसे करें शानदार मानसून वेडिंग की तैयारी

....ऐसे करें शानदार मानसून वेडिंग की तैयारी

अगर आपकी भी शादी इस मौसम में है। आपको समझ न आ रहा है कि इस मौसम में क्या करें जिससे वह सबसे सुंदर दिखे, तो हम अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहें है। जिससे आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 01, 2016 17:50 IST
monsoon wedding- India TV Hindi
monsoon wedding

नई दिल्ली:  मानसून की  शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही शादियों की भी शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में शादी होना शुभ हैं, लेकिन बारिश शादी के काम को बिगाड़ देती है। फिर वह चाहे घर की सजावट की हो या फिर दुल्हन के संवरने की बात हो। अगर आपकी भी शादी इस मौसम में है। आपको समझ न आ रहा है कि इस मौसम में क्या करें जिससे वह सबसे सुंदर दिखे, तो हम अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहें है। जिससे आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

ये भी पढ़े-

क्या आप मानसून में शादी करने का सपना संजोए हैं, लेकिन आपको डर है कि बारिश आपकी शादी का मजा किरकिरा न कर दे? तो इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर लें। यह कहना है एक विशेषज्ञ का। वेडिंग प्लानिंग कंपनी 'रास लक्जरी वेडिंग्स' की संस्थापक और निदेशक सुरुचि जोशी ने मानसून में शादी के लिए कुछ टिप्स दी हैं।

ऐसा करें:

  • अपने प्री वेडिंग समारोह को शानदार बनाने के लिए डांस पार्टी का आयोजन करें।
  • बारिश में बैठने की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए बीन बैग सीटिंग उपयुक्त है।
  • सजावट के लिए नियोन्स, फूलों वाले ड्रेप्स और रिबन का प्रयोग करें।
  • मानसून में शादी करने जा रहे हैं, तो अपने निमंत्रण पत्रों से लेकर उपहारों आदि में भी मानसून थीम का प्रयोग करें।
  • बारिश के मौसम में आपको ताजगी भरे रंग पहनने चाहिए। इस मौसम के लिए पीच, सुनहरा, गुलाबी, लाल रंग उपयुक्त हैं।
  • आपके दोस्तों को बारिश के दौरान अपने सेलफोन और अन्य चीजें रखने में असुविधा न हो, इसके लिए वॉटरप्रूफ बैग्स का इंतजाम करें।
  • अगर आप शादी का आयोजन बैंक्वे ट में नहीं कर रहे, तो बारिश से बचने का इंतजाम करना जरूरी है।

न करें:

  • मेकअप में हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें।
  • फूलों से सज्जा न करें। इनके स्थान पर पैराशूट मैटिरियल के गजेबो, फूलों के पिंट्र वाले ड्रेप्स और नकली फूलों का प्रयोग करें।
  • बारिश के मौसम में हील्स का प्रयोग न करें। इसके स्थान पर फूलों वाली मोजरियों का प्रयोग करें।
  • मेहंदी के लिए भारी फूलों वाले आभूषणों के स्थान पर टियारा या गोटे के आभूषणों का प्रयोग करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement