हमेशा गर्म हिस्सों में ही लगाएं
अगर आप चाहते है कि परफ्यूम की महक काफी देर तक रहे को इसके लइए से गर्म जगहों पर लगाएं जैसे कि कलाइयों, कोहनी के अंदरूनी हिस्से, कान के पीछे और गर्दन पर। इसके साथ-साथ आप पिंडलियोंऔर घुटने के पीछे वाले हिस्से में भी इसका लगा सकती है। ऐसा करने से कापी देर तक महक रहने के साथ-साथ आप फ्रेशनेश भी महसूस करेगे।
हमेशा करें अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम यूज करें
कभी भी परफ्यूम की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता न करें। ऐसे परफ्यूम खरीदें जिससे एसेंशियल ऑयल की मात्रा अधिक हो। इन परफ्यूम का इस्तमाल करने से यह ज्यादा देर तक टिकेगे।