नई दिल्ली: आप किसी भी कपडें चाहे वो सफेद या और किसी रंग के, कालीन, सोफे हो किसी में भी छोटा से भी दाग देखकर उसको छुडानें की जद्दोजद में लग जाते है कि किसी तरह यह दाग निकल जाए। इसके लिए न जानें क्या-क्या इस्तेमाल करते है। कोई भी दाग छुडानें के लिए टिप्स देता है उसे हम झट से मान लेते है कि किसी तरह दाग निकल जाए क्योंकि वो दाग आपकी आंखों में चुभता सा है, लेकिन आप नही जानते कि दाग छुड़ानें के लिए किए गए केमिकल या अन्य चीज आपके कपडों की चमक और उसके फैब्रिक को खराब कर देती है।। आज की खबर में हम आपको ऐसी टिप्स के बारें में बता रहे जिससे कि दाग निकलनें के साथ-साथ आपके कपड़ो की चमक भी पहलें की तरह बरकरार रहेगी।
हल्दी के दाग
अगर आपका कपड़ा सफेद है तो उसमें हल्दी का दाग साफ-साफ नजर आता है। इसके लिए आप ब्लीचिंग पाउडर से दाग पर लगाए और 10 मिनट के लिए छोड़ दे औऱ फिर ठंडे पानी से धो लें। अगर कपड़ा रंगीन है तो इसके लिए पेट्रोल को रुई में लेकर दाग वाली गरह में लगाए और इसे 10 मिनट बाद धो लें। इससे दाग चला जाएगा।