ठीक ब्रश का करें इस्तेमाल
जब हम अपने घर में स्व्टर धुलते है तो समय की बचत और आलस्य के कारण उन्हे वाशिंग मशीन में धुलने के लिए डाल देते है। जिसके कारण वह खराब हो जाते है, क्योंकि इनकी चमक खो जाती है।
इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके लिए ऊनी कपड़ों के इस्तेमाल के बाद हर बार पर उन पर जमी धूल या कीटों को झाड़ने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक ब्रश का इस्तेमाल करें। ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखने के लिए उन्हें थोड़ी देर हवा लगने देना भी जरूरी है।
कभी ऊनी कपड़ो को टांगे नहीं
कुछ लोग होते है कि वूलेन कपड़ो को धुलने के बाद सूखने के लिए इन्य कपड़ो की तरह सूखने को डाल देते है। जिसके कारण उनका फैब्रिक खिंच जाता है। जिससे आपके वूलेन कपड़े बढ जाते है।
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में