{img-18259
- बालों को हटाने के लिए आप शेविंग का तरीका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शेविंग करने से आपके बाल जड़ से खत्म हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको खास ध्यान देने की जरुरत है। शेविंग करने से बाल निकल तो आते हैं लेकिन इससे त्वचा काली पड़ जाती है और बाल 2 दिन में ही निकल आते हैं। इसके अलावा दुबारा निकलने वाले बाल कांटों की तरह और कठोर होते हैं।
- वैक्सिंग से बाल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं खासकर के पीठ के बाल। इससे बाल साफ करने से बाल बहुत दिनों तक नहीं आते हैं। यह सबसे आसान तरीका है। लगातार वैक्सिंग करवाते रहने से पीठ के बाल पूरी तरह से गायब होने लगते हैं।
- आप लेजर से भी बालों को खत्म कर सकते हैं। इस तरीके जरिए लेजर किरणों से बालों को हटाया जाता है। यह हमेंशा के लिए खत्म हो जाता है। यह काफी महंगा और अधिक समय में खत्म होता है। इससे बालों को खत्म करले में एक साल से ज्यादा समय लगता है।
ये भी पढ़ें-