लाइफस्टाइल: हम अक्सर अपने चेहरे की मसाज करवाने, क्लीनअप करवाने या फेशियल करवाने पार्लर जाते हैं। क्योंकि हमारा चेहरा सही समय से देखभाल ना करने पर रुखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए आप चेहरे का मसाज करवाने के साथ-साथ फल भी खाते हैं ताकि उससे मिलने वाले पोषक तत्व आपके चेहरे को और खुबसूरत बनाएं।
ये भी पढें-
- ...तो इस कारण तो आपको ज्यादा भूख नहीं लगती
- रोज खाली पेट करें इस जूस का सेवन, हो जाएगी डायबिटीज कंट्रोल
फल पूरी तरह से विटामिन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसलिए यदि इन फलों को फेसपैक के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे की त्वचा और भी सुंदर, मुलायम और चमकदार बनेंगे। आइए जानते हैं तरह-तरह के फ्रूट फेसपैक बनाने का तरीका।
- केला फ्रूट फेसपैक
विधि- सबसे पहले एक पका केला लेकर इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ओलिव आयल मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और फ्रूट फेसपैक के बारे में-