Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. इस तरह मेकअप को base देकर पाएं स्टाइलिश लुक

इस तरह मेकअप को base देकर पाएं स्टाइलिश लुक

नई दिल्ली: आज फैशन के दौर में सभी स्टाइलिश दिखना चाहते है जिसके लिए कई लोग जाने कितनें प्रकार के ब्युटी प्रोडक्ट का यूज खरीदते है जिसके कि वो सभी से अलग दिखे और सभी

India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 07, 2015 10:32 IST
मेकअप को इस तरह base देकर...- India TV Hindi
मेकअप को इस तरह base देकर पाएं स्टाइलिश लुक

नई दिल्ली: आज फैशन के दौर में सभी स्टाइलिश दिखना चाहते है जिसके लिए कई लोग जाने कितनें प्रकार के ब्युटी प्रोडक्ट का यूज खरीदते है जिसके कि वो सभी से अलग दिखे और सभी की नजरे उन्ही पर टिक जाए, लेकिन आपकी एक गलती आपको शर्मिंदा कर सकती है। हमारा ड्रेसअप के साथ-साथ मेकअप भी ठीक ढंग से होतो चार-चांद लग जाते है। हम सोचते है कि हम अपने चेहरे का ध्यान ठीक ढंग से रख रहे है लेकिन ऐसा होता नही है। चेहरें के दाग, स्पॉट्स, ऑइली ज़ोन, पिगमेंटेशन, मुंहासे और मुंहासों के निशान इन सभी पर ध्यान देन चाहिए। इसके लिए आपको यह बात पता होनी चाहिए कि परफेक्ट मेकअप के लिए मेकअप का बेस धीक का होना चाहिए, क्योंकि यही आपको एक परफेक्ट लुक देता है। जानिए किस तरह परफेक्ट बेस देकर आप स्टालिश लुक पा सकती है।

प्राइमर

अगर आपने अपने फेस में प्राइमर का इस्तेमाल नही किया है तो फाउंडशन का यूज बिल्कुल न करें, क्योंकि प्राइमर का काम होता है आपके चेहरे की सारी लाइन्स को स्मूथ रखना और फाउंडेशन को लम्बें समय तक अपनी जगह में टिकाए रहें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो उस जगह में अधिक प्राइमर जरुर लगा,क्योंकि सबसे पहलें वही का फाउंडेशन बहता है। प्रइमर लगानें के 5 मिनट बाद ही फाउंडेशन लगाए जिससे कि प्राइमर अड्ढी तरह से त्वचा में सोख जाएं।

कंसीलर
कंसीलर का काम होता है आपके चेहरें के दाग-धब्बें छपाना। अगर इसका ठीक ढंग से यूज न किया जाए तो आपके स्टाइलिश लुक के लिए भारी पड सकता है। इसे लगातें समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे फाउंडेशन की तरह पूरे चेहरें में न लगाए। इससे आप मुहासें,स्पॉट छिपा सकते है इसके लिए आप अपनी उंगलियों या ब्रश की मदद से ब्लेंड कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे या कोई स्पॉट न हो तो इसका यूज न करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement