- फेसपैक लगाने के बाद साफ चेहरे पर टोनर या गुलाबजल कॉटन से अच्छी तरह लगाएं। इससे आपकी त्वचा में ग्लो आएगा।
- फेसपैक लगाने के बाद चुपचाह बैठे कहे या फिर आंखे बंद करके थोड़ी देर रिलैक्स होकर बैठे जाए। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा को आराम पहुंचता है। अगर आप फेसपैक लगाने के बाद बातचीत में बिजी हो जाएगी तो आपके चेहरें में सिकुड़न आ जाएगी। जिससे आपकी चेहरे की त्वचा को ढीला हो सकती है।
- हमेशा इस बात की कोशिश करें कि फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बदले इसे मसाज करते हुए लगाएं। इससे आपको ही फायदा मिलेगा। हाथों से करने से चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुंचकर काम करता है।