नई दिल्ली: सही देखभाल न करने के कारण बालों में कई समस्याएं हो जाती हैं। इन समस्या में सबसे बड़ी समस्या है गंजेपन की। आजकल के युवावर्ग में बाल गिरने की समस्या काफी तेजी से आ रही हैं। आमतौर पर पुरुषों में गंजापन के लिए मेल हार्मोन को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
यही वजह है कि महिलाओं में गंजापन नहीं देखने को मिलता है। साथ ही गंजापन जेनेटिक भी होता है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसका असर रहता है। आप अपने थोड़ी सी देखभाल तथा घरेलू उपायों को अपना कर न सिर्फ बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं बल्कि बालों का गिरना भी रोक सकते हैं। जानिए गंजापन होने का कारण और इसके घरेलू उपाय।
यें भी पढ़े- जाने, सर्दी-जुखाम को छूमंतर कर देने वाली लौगं के अचूक फायदे