नई दिल्ली: अगर आप चाहतें है कि आप भी खूबसूरत लगें जिसके लिए आप तरह-तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाते है। रोज सैलून का चक्कर लगाते है जिससे कि आप सुंदर दिखें, लेकिन एक समय के बाद इस तरह से ब्युटी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर अपनी स्किन को नुकसान पहुंचाती है। जिससे कि झाईयां, मुहांसे जैसी समस्या होती है। आपने साउथ इंडियन महिलाएं को देखा ही होगा जो अपने लंबे बाल, बड़ी-बड़ी आंखें व खूबसूरत त्वचा के लिए जानी जाती हैं। आपको पता है उनके सौंदर्य का राज प्रकृति में छिपा हुआ है। वह लोग अपने आस-पास मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर खूबसूरती निखारती है। जानिए इनके ब्यूटी टिप्स के बारें में। यें भी पढें:( घर में चाहिए सुख-शांति, तो शनिवार को कभी न लाए ये चीजें )
नारियल
दक्षिण भारत में नारियल के पेड़ अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। जिसके कारण यहां के लोग अपने सारे व्यंजन नारियल के तेल में पकाते हैं। नारियल पानी पीनें से चेहरे की चमक आती है, क्योंकि नारियल में फाइबर, विटामिन, पोषक तत्व एवं खनिज अधिक मात्रा में होते हैं। इसिए रोजाना नारियल पानी पीना चाहिए।
आंखें में यूं लाए चमक
आपने देखा होगा कि दक्षिण भारतीय महिलाओं की आंखें बड़ी एवं मोटी होती हैं जिन्हें वे काजल लगाकर और भी आकर्षक बनाती है। आप चाहें तो उनका तरह आखें दिखनें के लिए अपने पैरों की मालिश तिल के तेल से करें। आपको जल्द ही फायदा दिखता नजर आएगा।
यें भी पढें- चेहरे को गोरा करनें के लिए लगाइए बादाम फेस पैक