नई दिल्ली: फैशन के दौर में सभी गुड लुकिंग दिखना चाहते है जिसके लिए आप पार्लर तो के लिये फेशियल करवाना आज एक आम बात हो चुकी है। फेशियल ब्लीच और जाने क्या-क्या कराते है जिससे कि हम सब फैशन की दौड़ में साथ चल सकें। फेशियल कराने जब हम जाते है तो फेशियल करते समय जो मसाज होती है, उससे खून का दौरा बढ़ता है और चेहरे से दाग धब्बे दूर होते हैं। साथ ही उम्र से जल्दी बुढापा नहीं आता।
फेशियल कराने से ना केवल चेहरा टाइट बनता है बल्कि उसमें से तेल, गंदगी और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। यह त्वचा की अंदर से सफाई करता है तथा पोर्स के साइज को भी कम कर देता है। कुछ फेशियल केवल ड्राई स्किन के लिए ही बने होते हैं इसलिये हमेशा लेबल पढ़ कर ही फेशियल किट खरीदना चाहिए या फिर चाहें तो घर पर ही खुद फ्रूट्स, शहद और नींबू मिला कर फेशियल क्रीम बना लें।अपनी खबर में आज हम चेहरे से एक्ने और पिंपल्स दूर करनें के लिए फेशियल कराने से पहलें क्या करना चाहिए। जानिए फेशियल कराने से पहले कौन से काम करना जरुरी है।
स्क्रबिंग
स्क्रबिंग करने से चेहरे की डेड स्किन हटती है जो चेहरे की गंदगी दूर करती है। इसके लिए फेशियल कराने से पहलें घर में ही आप चीनी और शहद मिला कर स्क्रब तैयार कर सकती हैं औऱ इसे अपने चेहरे में लगाए।