Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. जा रहें है सनस्क्रीन खरीदने, तो रखें इन बातों का ध्यान

जा रहें है सनस्क्रीन खरीदने, तो रखें इन बातों का ध्यान

आपकी त्वचा आपके लिए बहुत कीमती है। सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलट (यूवी) किरणों से खुद को बचाने के लिए आप तरह-तरह के सनसक्रीन का उपयोग करते हैं।

India TV Lifestyle Desk
Updated : June 13, 2016 8:17 IST
sunscreen
sunscreen

लाइफस्टाइल: आपकी त्वचा आपके लिए बहुत कीमती है। सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलट (यूवी) किरणों से खुद को बचाने के लिए आप तरह-तरह के सनसक्रीन का उपयोग करते हैं।

कई सनसक्रीन ऐसे होते हैं जो हर किसी पर सूट नहीं करते, तैलीय त्वचा हो तो उसके लिए अलग और रूखी त्वचा के लिए अलग होते हैं। सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणें जब शरीर पर पड़ती हैं तब चेहरा और शरीर काले होने लगते हैं। इन सबसे बचने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं।

इसलिए अपनी त्वचा को कालेपन और हानिकारक अल्ट्रावायलट किरणों से बचाने के लिए त्वचा की प्रकृति को समझें और उसके अनुरूप मैट फिनिश और उचित एसपीएफ की सनस्क्रीन चुनें। 'आईसैक' की त्वचा विशेषज्ञ और चिकित्सा निदेशक गीतिका मित्तल गुप्ता ने कुछ ऐसे टिप्स बताएं हैं जिनसे कि आपको अपनी त्वचा के लिए उचित सनस्क्रीन चुनने में आसानी होगी।

  • अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो जेल या स्प्रे आधारित सनस्क्रीन चुनें। शुष्क त्वचा वाले लोगों को लोशन या क्रीम आधारित सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए। यह सूर्य की किरणों से सुरक्षा और नमी दोनों प्रदान करेगी।
  • मैट फिनिश वाली सनस्क्रीन चुनें। इससे आपके चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी।
  • यूवीए किरणों से रंजकता और फोटोएजिंग की समस्या होती है, जबकि यूवीबी किरणें त्वचा के कालेपन और त्वचा कैंसर का कारण होती हैं। इसलिए दोनों प्रकार की हानिकारक किरणों से बचाव के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम कवरेज जरूरी है। यूवीबी सुरक्षा के लिए 'एसपीएफ' और यूवीए के लिए 'पीए' का चिन्ह देखें।
  • यूवीबी से सुरक्षा के लिए कम से कम एसपीएफ 30 और यूवीए सुरक्षा के लिए पीए प्लस प्लस लें।
  • पैक पर सामग्री की सूची देखें। सनस्क्रीन में ऑक्सीबेंजोन न हो क्योंकि यह त्वचा के लिए हानिकारक होता है और इससे एलर्जी भी हो सकती है।
  • ध्यान रखें कि सनस्क्रीन जितनी नई होगी, उसका प्रभाव भी उतना ही बेहतर होगा। इसलिए इसका चुनाव आप सोच- समझकर करें।

ये भी पढ़ें-

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement