मॉइस्चराइजिंग
मॉइस्चराइजिंग से आपके चेहरे को पोषण मिलेगा जो फेशियल कराने से पहले बहुत ही जरुरी है। इसलिए क्लीजिंग के बाद इसे लगा कर ही फेशियल कराने जाए।
टोनिंग
चेहरे पर टोनर लगाना बहुत जरुरी है। इससे चेहरे के बड़े पोर्स छोटे हो जाते हैं। आप चाहें तो रोज वॉटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे में ग्लो आएगा और आप खूबसूरत दिखेगें।
स्टीमिंग भाप
भाप लेने से आपके चेहरे के बंद पोर्स खुल जाते हैं साथ ही चेहरे की गंदगी दूर हो जाती है। इसलिए फेशियल करानें से पहले यह जरुर करें क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरें के पोर में आसानी से यह समाएगा और ग्लो देगा। स्टीमिंग केवल 10 मिनट तक ही करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में