Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. निया शर्मा का स्टाइलिश लुक, बना देगा आपको इनका फैन

निया शर्मा का स्टाइलिश लुक, बना देगा आपको इनका फैन

निया के फैशन के बारें में बात करें तो यह अभिनेत्री हर ड्रेस को बहुत ही ग्रेस अंदाज में पहनती है। फिर चाहे वो कै्ज्यूल ड्रेस, हो या फिर सेक्सी आउटफिट हो। हम आपको अभिनेत्री निया शर्मा के कुछ स्टाइलिश अवतार दिखा रहे है। जिससे आप आसानी से इंस्पायर..

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 31, 2017 11:43 IST
nia shrma
nia shrma

नई दिल्ली: टीवी सीरियल जमाई राजा से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी अभिनेत्री निया शर्मा विक्रम भट्ट की नई वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। टीवी में संस्कारी बहू बनने वाली निया ने इस वेबसीरीज में काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। (सिर्फ 20 मिनट में पाएं टूटते बालों से निजात, जानिए कैसे)

निया ने सिर्फ अपने करियर के बल पह ही लोगों की पसंद नहीं है बल्कि उनका स्टाइल भी सभी से जुदा है। इसका सबसे बड़ा सबूत उनकी इंस्ट्राग्राम  में अपलोड की घई तस्वीरों से कर सकते है कि वह कितनी स्टाइलिश है। निया उन महिलाओं में शामिल है। जो कि एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में तीसरे नंबर पर है। निया से कटरिना और अलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।

निया के फैशन के बारें में बात करें तो यह अभिनेत्री हर ड्रेस को बहुत ही ग्रेस अंदाज में पहनती है। फिर चाहे वो कै्ज्यूल ड्रेस, हो या फिर सेक्सी आउटफिट हो। हम आपको अभिनेत्री निया शर्मा के कुछ स्टाइलिश अवतार दिखा रहे है। जिससे आप आसानी से इंस्पायर हो सकते है। (इन लेस ईयररिंग्स का चल रहा है ट्रेंड, आप भी करें अपने कलेक्शन में शामिल)

शो अवार्ड फंक्शन में

अगर हम निया को अवार्ड शो में पहनने वाली ड्रेसेस की बात करें, तो वह बहुत ही सेक्सी स्टाइल में आती है। जिसके साथ परफेक्ट मेकअप, ज्वैलरी, हेयरस्टाइल होती है। निया रेड कारपेट में एक जादू सा चला देती है।

nia shrma

nia shrma

ब्लैक ड्रेसेस में

निया ब्लैक ड्रेस के इतनी हॉट और सेक्सी लगती है। फिर चाहे वो गाउन हो या फिर ऑफ शोल्डर ड्रेस हो। सभी में निया परफेक्ट लगती है।

अगली स्लाइड में देखे निया शर्मा के और बिंदास अंदाज

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement