छोटी आंखें वाले इस तरह से आईलाइनर लगाएं
जबकि अगर आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर की आउटलाइन को आंखों से थोड़ा बाहर निकाल कर लगाएं। इससे आंखें बड़ी और आकर्षक नज़र आएंगी। इससे आपके डार्क सर्कल अपेक्षाकृत बहुत कम हाईलाइट होंगे। आजकल मैचिंग के बजाय कंट्रास्ट आई मेकअप का चलन है। मिसाल के तौर पर अगर किसी पार्टी में जाने के लिए आपको ब्लू कलर की ड्रेस पहननी है तो उसके साथ आई मेकअप के लिए रेड या किसी दूसरे कंट्रास्ट कलर के आई लाइनर का चुनाव करें। इससे लोगों का ध्यान आपके मेकअप पर जाएगा, आपके डार्क सर्कल पर नहीं।