Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. नार्मल से दिखने वाली इन हवाई चप्पल की कीमत 47 हजार रुपए, Amazon पर लोग यूं उड़ा रहे है मजाक

नार्मल से दिखने वाली इन हवाई चप्पल की कीमत 47 हजार रुपए, Amazon पर लोग यूं उड़ा रहे है मजाक

कभी ऐसी चप्पल के बारें में सुना या फिर देखा है। जो दिखने में तो बिल्कुल नॉर्मल हो लेकिन उसकी कीमत आपके होश उड़ा दें। अगर नहीं पता तो हम आपको बताते है। जिसे देखकर आपके उड़ जाएंगे होश।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : November 26, 2018 15:15 IST
valentino mens havaianas flip slpo
Image Source : AMAZON valentino mens havaianas flip slpo

नई दिल्ली: फैशन की दुनिया में कब क्या और कैसे आपके सामने पेश किया जाए। इस बात को कह नहीं सकते है। कहते है कि जितना ज्यादा दाम होगा चीज उतनी ही अच्छी होगी। अगर आपका भी ऐसा कोई सपना हो कि मैं भी डेली वियर में ऐसे चप्पल पहनूं। जिसकी कीमत हजारों में हो। लेकिन कभी ऐसी चप्पल के बारें में सुना या फिर देखा है। जो दिखने में तो बिल्कुल नॉर्मल हो लेकिन उसकी कीमत आपके होश उड़ा दें। अगर नहीं पता तो हम आपको बताते है।

Amazon पर ऐसी लग्जीरियस चप्पलें मिल रही है। जिसकी कीमत शायद आपकी सैलरी से भी ज्यादा हो। जो कि देखने में इतनी सिंपल हो कि आपसे कीमत पुछी जाएं तो आप कहेंगे कि ज्यादा से ज्याद 500 रुपए। लेकिन हम आपको बता दें कि इस सिंपल से दिखने वाली चप्पल की कीमत 47 हजार रुपए है। घूम गया न दिमाग।

valentino mens havaianas flip slpo

valentino mens havaianas flip slpo

जी हां वेलेंटिनो ने हवाईयानाय ब्रांड के साथ मिलकर लॉन्च किया है। जिसका नाम है valentino mens havaianas flip slpo। जो कि सिफ पुरुषों के लिए है।

कैसी है बनावट

अब बनावट और क्वालिटी की बात करें तो पैसों के हिसाब से क्वालिटी तो अच्छी होगी ही। अब इसकी रबड़ के बारें में बात करें तो यह आर्मी कैमॉफ्लाज रबड़ का सोल है, रबड़ की स्ट्रेप्स हैं। साथ ही ये बहुत कंफर्टेबल भी है।

valentino mens havaianas flip slpo  emi

valentino mens havaianas flip slpo  emi

सिर्फ खरीद सकते है इतने पेयर
अगर आपके बाद इसके हिसाब से पैसे है और आप सोच रहे है कि 1 से ज्यादा खरीद लें। तो आपको बता दें कि आप सिर्फ 3 पेयर ही खरीद सकते है।

अगर आपका भी मूड है कि इस लग्जरी चप्पल को पहनें, लेकिन आपका बजट नहीं है। तो आपका सपना भी एमेजन पूरा कर सकता है। यह आपको EMI में भी आसानी से मिल जाएगा। इसकी किस्त 2,137 से शुरू है। फिर आप अपने अनुसार इसे चुन सकते है। इसके अलावा वेबसाइट इस चप्पल को डिलीवर करने के लिए 766 रुपये भी चार्ज कर रही है।

valentino mens havaianas flip slpo review

valentino mens havaianas flip slpo review

चप्पल बन रही है मजाक का कारण
अब इतनी कीमती चप्पल है तो लोग मजाक तो उड़ाएगे। जब आप इस चप्पल के रिव्यू में जाएंगे तो आप उन्हें पढ़कर लोट-पोट हो जाएंगे।

  • एक कस्टमर ने लिखा, 'इस चप्पल को खरीदने के लिए मैंने अपनी मारुति 800 बेची है, क्योंकि ड्राइव करने से ज्यादा बेहतर वॉक करना है. साथ ही ये हेल्दी भी है।
  • वहीं एक नें दिखा कि इसमें GPS लगा होना चाहिए था। अगर में खो जाऊं तो मेरी बीबी मुझे ढूंढ लेगी।
  • एक कस्टमर ने इस चप्पल को पूरे 5 स्टार दिए हैं. उन्होंने रिव्यूज में लिखा 'बहुत अच्छा प्रोडक्ट है, बहुत ज्यादा कंफर्टेबल है.' साथ ही कस्टमर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हालांकि इसे खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ी है।'

#DeepVeerReception: दीपिका पादुकोण ने रिसेप्शन पर किया कंगना रनौत और श्रीदेवी के लुक को कॉपी

एक बार फिर दीपिका पादुकोण अपने लुक के कारण हुईं ट्रोल, यूजर्स यूं उड़ा रहे है मजाक

अर्जुन कपूर के साथ लेट नाइट डेट पर इतने महंगे जूते पहनकर गईं मलाइका अरोड़ा, कीमत उड़ा देगी होश

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement