Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सिर्फ 1 दिन के अंदर सर्दियों में फटी एड़ियों से पाए छुटकारा

सिर्फ 1 दिन के अंदर सर्दियों में फटी एड़ियों से पाए छुटकारा

सर्दियों के मौसम में स्किन फटने की समस्या आम होती है। आपके चेहरे के स्किन से लेकर पैरों तक की स्किन ठंड में सर्द हवा की वजह से फट जाती है। ऐसे में आपको अपने स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 19, 2017 17:42 IST
फटी एड़िया- India TV Hindi
फटी एड़िया

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में स्किन फटने की समस्या आम होती है। आपके चेहरे के स्किन से लेकर पैरों तक की स्किन ठंड में सर्द हवा की वजह से फट जाती है। ऐसे में आपको अपने स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे है।

सर्दियों के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं व्यक्ति को परेशान करती है। जिसमें हाथ पैरों का रुखा होना, पैरों की एड़ियों का फटना और होठ में दरार पड़ना आम बात है। बिजी रहने और इन चीजों को मामूली समझने पर कई बार ये चीजें गंभीर रूप धारण कर लेती है।

शरीर में खुश्की के ज्यादा बढ़ जाने, नंगे पैर कठोर फर्श पर चलने, खून की कमी होने, अधिक ठंड के प्रभाव और धूल-मिट्टी की वजह से एड़ियां फट जाती हैं। फटी हुई एड़ियों का अगर जल्द से जल्द ख्याल न रखा गया, तो वो और ज्यादा फट सकती हैं।

उनसे खून आने लगता है और काफी दर्द भी होता है। इसी तरह दूसरी चीजें भी होती है। आज हम आपको सर्दियों में मौसम अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही नुस्खों के बारे में ग्लिसरीन और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर इसे अपनी एड़ी और हाथ पैरों पर लगाएं।

ग्लिसरीन और गुलाब जल से फटी स्किन को फौरन राहत मिलेगी। इसमें नींबू और नमक भी मिला सकते हैं। अगर आपकी एड़ी ज्यादा फटी हैं तो इस घोल में अपनी एड़ी को 20 मिनट तक रखें। इससे त्वचा का कठोर हिस्सा कोमल होता है। इस घोल का इस्तेमाल कुछ दिनों तक रोज जारी रखें।

सर्दियों में त्वचा को फटने से बचाने के लिए रोज हाथ-पैरों, एड़ियों की त्वचा को प्यूमिक स्टोन से रगड़कर धोएं। फिर सरसों के तेल से मालिश करें। इससे त्वचा में माॅश्चराइज की कमी नहीं होती है। यानि कि हाथ, पैर, एड़ियां और होठ फटने जैसी समस्या से आसानी से बच जा सकता है।

सप्ताह में 2-3 बार हाथ, पैर एड़ियों पर शहद से मलिस करें। फिर टब में गुनगुना पानी कर पैरों को 10-15 मिनट तक डुबों कर रखें। बाद में यूमिक स्टोन से हल्का रगड़ कर धोएं। आप देखेंगे आपकी त्वचा काफी मुलायम है। अगर आपकी स्किन ज्यादा फटती है तो एक टब में गुनगुना पानी लें।

अब इसमें पैरों को डुबों कर रखें। फिर नींबू को दो हिस्सों में बीच से काटकर नींबू से पैर, एड़ियों को हल्का रगड़ें। इससे आपकी स्किन लंबे समय तक माॅश्चराइज रहेगी और ग्लो भी आएगा। नीम की हरी पत्तियां पीसकर लेप बना लें। नींम के बने पेस्ट को दहीं के साथ अच्छे से मिलाकर पैरों, एड़ियों पर लगाकर 30-40 मिनट तक छोड़ दें। बाद में गुनगनु पानी से हल्का रगड़कर धो लें। यह एक तरह से नेचुरल क्रीम का काम करता है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement