Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. साड़ी में दिखना है आकर्षक, तो ट्राई करें नए साड़ी के ट्रेंड

साड़ी में दिखना है आकर्षक, तो ट्राई करें नए साड़ी के ट्रेंड

'स्टाइलटैग डॉट कॉम' की निर्देशक और संस्थापक डिजाइनर सुमोना पारेख व यशोधरा श्रॉफ ने इस मौसम में चलन में रहने वाली साड़ियों के ट्रेंड के बारे में बताया है, जिसे पहन आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकती हैं।

IANS
Published : May 11, 2017 12:51 IST
sari
sari

नई दिल्ली: साड़ी को खूबसूरत परिधानों में से एक माना जाता है और यह सभी के ऊपर फबता है। आप गर्दन तक की ब्लाउज या कॉलरदार ब्लाउज के साथ केप साड़ी पहन सकती हैं, या रंगीन प्लेटो वाली खूबसूरत साड़ी पहनकर सुंदर दिख सकती हैं। ये भी पढ़े: (निकली हुई टमी से है परेशान, तो स्लिम दिखने के लिए ट्राई करें ये ड्रेसेस)

'स्टाइलटैग डॉट कॉम' की निर्देशक और संस्थापक डिजाइनर सुमोना पारेख व यशोधरा श्रॉफ ने इस मौसम में चलन में रहने वाली साड़ियों के ट्रेंड के बारे में बताया है, जिसे पहन आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकती हैं।

  • केप झीना, पारदर्शी या अपारदर्शी भी हो सकते हैं। इस सीजन में आप क्रॉप केप, जैकेट केप और लंबे जमीन छूते केप पहन सकती हैं। केप साड़ियों में आप बेहद आकर्षक नजर आएंगी।
  • पिछले साल विभिन्न रंगों के पल्लू वाली साड़ियां खूब चलन में रही, लेकिन अब अलग-अलग रंगों की प्लेटो वाली साड़ियां प्रचलन में हैं। ये प्लेटें साड़ी के अन्य हिस्सों से अलग रंग की होती हैं और पल्लू किसी और रंग का हो सकता है या शायद अलग रंग का नहीं भी हो सकता है।
  • कांसेप्ट साड़ी पहले से लिपटी या अलग तरीके से पहने जाने के रूप में मिलती है, सामान्यतया धोती साड़ी इनमें से एक हैं। इन्हें लेगिंग्स, स्कार्फ या ट्राउजर के साथ पहना जा सकता है।
  • पशु-पक्षियों के रूपांकन वाली साड़ियां भी आजकल प्रचलन में हैं, ऐसे रूपांकन वाली सिल्क साड़ियां बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप बेलबूटेदार या फूलों की कढ़ाई और प्रिंट वाली साड़ियां भी पहन सकती है, इससे आपको क्लासिक लुक मिलेगा।
  • जो युवतियां या महिलाएं पारंपरिक रूप से साड़ी में नजर आना चाहती हैं, लेकिन अच्छी तरह से साड़ी पहनना नहीं जानती उनके लिए जिप-अप साड़ी बढ़िया विकल्प है। यह रेडी-टू-वेयर अवतार में मौजूद है, जिससे आपको इसे पहनने में परेशानी भी नहीं होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement