Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई रहीं जाह्नवी कपूर, पहने लाखों रुपए के कपड़े

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई रहीं जाह्नवी कपूर, पहने लाखों रुपए के कपड़े

जाह्नवी ने रेड कलर की लॉन्ग शर्ट ड्रेस पहन रखी थी और वह भी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। आपको बता दें कि उन्होंने शर्ट और पैट पहना हुआ था। जो देखने में जंपसूट टाइप लग रहा था। जानिए इसकी कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 16, 2018 11:30 IST
Janhvi Kapoor
Image Source : INSTRAGRAM Janhvi Kapoor

नई दिल्ली:  दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का 55वें जन्मदिन दिल्ली में मनाने के दो दिन बाद उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचीं। बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स मंगलवार रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे।

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जो कि सिनेमा घरों में अच्छी कमाई कर पाई। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सभी की नजरें जाह्नवी कपूर में टिकी हुई थी। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इन पार्टी की कुछ तस्वीरें फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्ट्राग्राम में शेयर की है। (मनीष मल्होत्रा की पार्टी में वायरल हुआ खुशी-जाहन्वी-सारा और प्रियंका का लुक, खुद ही देखें तस्वीरें )

जाह्नवी ने रेड कलर की लॉन्ग शर्ट ड्रेस पहन रखी थी और वह भी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। आपको बता दें कि उन्होंने शर्ट और पैट पहना हुआ था। जो देखने में जंपसूट टाइप लग रहा था।

जाह्नवी कपूर की यह ड्रेस काफी खूबसूरत थी। हमेशा स्टाइलिश ड्रेसेस में नजर आने वाली जाह्नवी कपूर इस बार भी अलग ही अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस लुक के साथ रेड कलर की लिपस्टिक और ब्लैक कलर के सैंडल में नजर आईं।

अब बात करें कि जाह्नवी कपूर ने किस ब्रांड के आउटफिट्स पहनें और इसकी कीमत कितनी है तो आपको बता दें कि इन्होंने Stella McCartney ब्रांड का पहना हुआ था।

stellamccartney shirt

Image Source : STELLAMCCARTNEY
stellamccartney shirt

Stella McCartney Helena Silk Shirt की बात करें तो इसकी कीमत $ 725 यानी करीब 50 हजार रुपए है।

stellamccartney pant

Image Source : STELLAMCCARTNEY
stellamccartney pant

Stella McCartney Cicely Silk Pants की बात करें तो इसकी कीमत $ 725 यानी करीब 50 हजार रुपए है।

जाह्नवी  कपूर की इस पैंट और शर्ट की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। अगर आपको अपने वार्डरोब में इसे शामिल करना है तो आपको इतने पैसे खर्च करने ही पड़ेगे।

जाह्नवी कपूर ही नहीं उनकी बहन खुशी कपूर भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहनकर आईं थी हजारों रुपए का पैंट और टॉप..जानें इनकी कीमत- मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दिखा खुशी कपूर का ग्लैमरस लुक, Alice and Olivia के इस पैंट की कीमत 20 हजार से ज्यादा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement