Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. जिम के बाहर हमेशा इस बैग के साथ स्पॉट होती हैं मलाइका अरोड़ा, इस नार्मल बैग की कीमत कर देगी हैरान

जिम के बाहर हमेशा इस बैग के साथ स्पॉट होती हैं मलाइका अरोड़ा, इस नार्मल बैग की कीमत कर देगी हैरान

मलाइका अपनी मंहगी ड्रेसेस और एक्सेसरीज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह ब्रांड्रेड ड्रेसेस के साथ-साथ एक्ससेरीज भी महंगी से महंगी लेती है। जानइए इस बैग की कीमत...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 08, 2018 8:21 IST
Malaika Arora
Malaika Arora

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं और उन्हें अक्सर जिम के बाहर भी स्पॉट किया जाता है। मलाइका की फिटनेस को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 44 साल की हैं। उन्हें देखकर तो अच्छी खासी यंग एक्ट्रेस फीकी पड़ जाएं। मानो वह 22 साल की हो।

मलाइका खुद को फिट रखने के लिए रोजाना वर्कआउट करती हैं। जिसके लिए वह रोजाना अपनी फेवरेट जिम के बाहर स्पॉट हो जाती हैं। इतना ही नहीं वह अपने वर्कआउट पिलाटे के साथ योग भी करती हैं। इसके साथ ही अपने शरीर को शेप में रखने के लिए एक स्ट्रिक डाइट फॉलो करती हैं। (एक्स हसबैंड अरबाज और बेटे के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, इस नार्मल बैग की कीमत कर देगी आपको हैरान)

मलाइका अपनी मंहगी ड्रेसेस और एक्सेसरीज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह ब्रांड्रेड ड्रेसेस के साथ-साथ एक्ससेरीज भी महंगी से महंगी लेती है। उनकी लाइफस्टाइल हर किसी से जुदा है।

gucci soho leather chain back bag

gucci soho leather chain back bag

फिल्मों से लंबे अर्से से दूर मलाइका जिम के बाहर कई ग्लैमरस अवतार में नजर आती रहती है। लेकिन एक चीज कॉमन होती है। वह है उनका बैग। जी हां वह Gucci ब्रांड का बैकबैग इस्तेमाल करती है। मंहगी चीजों की शौकीन मलाइका के इस बैग की कीमत $ 1,790 यानी कि करीब 1 लाख 23 हजार रुपए है। (जिम के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, हाथ में लिए इस Iphone Case की कीमत जानकर आप रहे जाएंगे हैरान)

Malaika Arora

Malaika Arora

अब मलाइका के लुक की बात करें, तो वह हर बार जिम के बाहर अलग-अलग अवतार में नजर आती है। हाल में ही वह ब्लैक कलर के कॉप टॉप के साथ ब्लैक कलर की जैगिंग में नजर आईं। जिसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही थीं।

Malaika Arora

Malaika Arora

इस लुक में वह व्हाइट कलर की स्वैटशर्ट के साथ ग्रे कलर की जैगिंग के साथ पिंक कलर के शूज से अपने लुक को पूरा किया।

Malaika Arora

Malaika Arora

इस लुक में भी मलाइका काफी खूबसूरत दिख रहीं थी।

Malaika Arora

Malaika Arora

मलाइका इस लुक में शार्ट्स पैंट में व्हाइट कलर की टी शर्ट में नजर आईं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement