Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मलाइका अरोड़ा की इस बेल्ट की कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

मलाइका अरोड़ा की इस बेल्ट की कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी एक बेल्ट की वजह से खास सुर्खियों में है। जी हां यह बेल्ट कोई मामूली नहीं है बल्कि लग्ज़री लेबल GUCCI की है। लेकिन सबसे खास बात इस बेल्ट की कीमत है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 31, 2017 11:37 IST
 Malaika Arora belt high
Malaika Arora belt high

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी एक बेल्ट की वजह से खास सुर्खियों में है। जी हां यह बेल्ट कोई मामूली नहीं है बल्कि लग्ज़री लेबल GUCCI की है। लेकिन सबसे खास बात इस बेल्ट की कीमत है। आप इस बेल्ट की कीमत जानकर आपका दिमाग भी हिल जाएंगा। ये कोई 10 या 20 हजार की नहीं बेल्कि  77 हज़ार की बेल्ट है।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टेसेस के मेकअप से लेकर आउटफिट्स तक, हर चीज़ लग्ज़री होती है। इऩ लग्ज़री चीजों की कीमत का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। कुछ दिनों पहले ही रानी मुखर्जी एक लाख जैकेट में दिखी थीं।

suhana khan

suhana khan

वहीं सुहाना भी अपने पापा शाहरुख तके जन्मदिन पर 50 हज़ार की सिंपल व्हाइट टी-शर्ट में नज़र आई थीं। कपड़ों के अलावा भी इस स्टार्स की एक्सेसरीज़ भी बहुत महंगी होती है।

amrita arora

amrita arora

यहां बात कर रहे हैं मलाइका अरोड़ा खान की जो हाल ही में अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में व्हाइट शर्ट, बेल्ट और थाई हाई बूट्स में दिखीं। इस पार्टी में उनके एक्स-हसबेंड अरबाज़ खान और बहन अम्रिता अरोड़ा भी थे. आपको बता दें मलाइका की इस एक बेल्ट की कीमत एक या दो नहीं बल्कि 77 हज़ार की है. डबल जी डिज़ाइन वाली ये बेल्ट लग्ज़री लेबल GUCCI की है। इस बेल्ट की खासियत है इसमें जड़े मोती. ये ब्लैक लेदर से बनी है।

Gucci

Gucci

इतना ही नहीं, मलाइका की लॉन्ग व्हाइट शर्ट भी लगभग 10 हज़ार के करीब है. वहीं, इनके बूट्स की कीमत भी 49 हज़ार रु. है, जो फिलहाल सेल में अभी 25 हज़ार में उपलब्ध हैं. इनके इन तीनों चीज़ों की अगर कीमतों को टोटल किया जाए तो उनका ये पूरा लुक लगभग 1 लाख 36 हज़ार का है।

rani mukherji

rani mukherji

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी मुंबई एयरपोर्ट पर 1495 पाउंड (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये) की जैकेट में नज़र आई थीं. शाहरुख खान के 52वां जन्मदिन पर उनकी बेटी सुहाना ने Givenchy ब्रांड की शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट पहनी थी. देखने में बिल्कुल सिंपल नजर आने वाली इस व्हाइट टी-शर्ट की कीमत 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 50,219 रु. है. 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement