Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में आईं नजर, इस पैंट की कीमत उड़ा देगी होश

दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में आईं नजर, इस पैंट की कीमत उड़ा देगी होश

दीपिका एयरपोर्ट में कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होनें व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ कूल पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ब्लैक शेड्स के चश्मा उनके लुक को पूरा कर रहा था। इसके साथ उनकी मुस्कान इस लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 18, 2018 10:53 IST
Deepika padukone
Deepika padukone

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट में प्यारी सी मुस्कान के साथ स्पॉट की गई। माना जा रहा है रणवीर उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आएं थे। जो कि खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं। रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग पूरी कर वापस मुंबई आ गए हैं।

दीपिका एयरपोर्ट में कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होनें व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ कूल पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ब्लैक शेड्स के चश्मा उनके लुक को पूरा कर रहा था। इसके साथ उनकी मुस्कान इस लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी।

अब बात करें दीपिका के इस बेहतरीन पैट के बारें में। तो आपको बता दें कि इस ट्वील स्ट्रेथ लेग पैंट PROENZA SCHOULER ब्रांड से लिया गया है।

Belted wool blend twill straight leg pants

Belted wool blend twill straight leg pants

Belted wool blend twill straight leg pants में अभी कुछ वेबसाइट में ऑफर चल रहा है। आमतौर में इस पैंट की कीमत $990 यानी कि करीब 68,166 रुपए है।

ऑफर की बात करें तो THE OUTNET में ये पैंट आपको $ 386 यानी कि करीब 26,551 रुपए का पड़ जाएगा।

 
इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें तेजी से फैल रही है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

वैसे तो दीपिका हमेशा से ही महंगे आउटफिट्स और एक्ससेरीज पहनती हैै लेकिन आपको पता है कि मलाइका अरोड़ा भी इनसे दो कदम आगे है। नहीं विश्वास तो देखें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement