Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. टैटू का ऐसा दीवाना कि चमड़ी छीलकर रंग भरता है

टैटू का ऐसा दीवाना कि चमड़ी छीलकर रंग भरता है

लंदन में एक ऐसा व्यक्ति है जिसका टैटू बनाने का तरीक़ा सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी। इसे बचपन से ही अपने शरीर पर टैटू बनाने का शौक़ था। इस तकनीक को इसने scarification यानी खुरचन

India TV Lifestyle Desk
Published on: December 17, 2015 13:28 IST
Tattoo- India TV Hindi
Tattoo

लंदन में एक ऐसा व्यक्ति है जिसका टैटू बनाने का तरीक़ा सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी। इसे बचपन से ही अपने शरीर पर टैटू बनाने का शौक़ था। इस तकनीक को इसने scarification यानी खुरचन नाम दिया है।

स्विटज़रलैंड में जन्में यान ब्रेनयाक चाकू से त्वचा की ऊपरी परत को किसी डिज़ायन में खुरचकर फिर उसमें रंग भर देता है।

यान को शरीर में बदलाव करने में महारत हासिल है और वह तरह-तरह के डिज़ायन बनाता है। उसकी इस कला की लोकप्रियता के अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उसके 16,000 फ़ॉलोअर्स हैं।

टैटू बनवाने के दीवानों सहित और लोगों को भले ही ये तरीक़ा भयानक लगे मगर यान का कहना है कि वह अपनी कला का इस्तेमाल लोगों को ख़ुद उनके बारे में बेहतर मेहसूस कराने के लिये करते हैं।

डेली मेल के अनुसार इस अनोखी तकनीक के बारे में यान का कहना है: 'मैं कुछ अलग करना चाहता था क्योंकि मुझे चुनौती पसंद हैI'

यान ने सबसे पहले इस तकनीक का प्रयोग अपने दोस्त पर किया था। यान अपनी कलाकृति इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है।

यान का कहना है कि इस तरीके से टैटू बनवाने में प्लास्टिक सर्जरी से कम दर्द होता है।'

Tattoo

Tattoo

यान ने अपने चेहरे पर भी टैटू बना रखे हैं। यान ने सबसे पहले अपने पैरों की त्वचा छीलकर टैटू बनाये थे।

Tattoo

Tattoo

यान ने बचपन में टैटू की तस्वीर देखकर अपने माता-पिता से अपने शरीर पर टैटू बनवाने की ज़िद की थी लेकिन उन्होंने इसकी कम उम्र देखकर मना कर दिया था। बाद में मां ने मेंहदी से उसके शरीर पर टैटू बना दिये थे।

इसके बाद यान ने पारंपरिक टैटू की जगह त्वचा की परत को छीलकर उसमें रंगभरकर टैटू बनाने का तरीक़ा इजाद किया। यान अपनी कला का दीवाना है और उसका कहना है कि अपने शरीर में बदलाव करना हमेशा से उसकी ख़्वाहिश रही है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement