नई दिल्ली: हर इंसान शांति और सुकून भरा जीवन चाहता है जिसके लिए सभी प्रयत्न करते रहते है कि किसी तरह हर दुख से निजात मिल जाए। सभी को समस्याओं का सामना करना पडता है कि को छोटी समस्याए आती है जो जल्द ही खत्म हो जाती है तो किसी को बडी समस्याओं का सामना करना पडता है जो अधिक समय तक रहती है जिसके कारण आप अशांत और सुकून भरी जिंदगी चाहनें के लिए अपनी जिंदगी आपको बोझिल लगने लगती है। इन समस्याओं से आपको निजात हनुमान जी दिला सकते है क्योंकि इनकी साधना अति सरल एवं सुगम है चूंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इनकी साधनाओं में ब्रह्मचारी व्रत अवश्य लेना चाहिए। सदाचारी रहना चाहिए। मंगलवार शुक्ल पक्ष इनकी आराधना के लिए विशेष दिवस है। पूजा के लिए लाल आसन, पूजा में लाल पुष्प, केसरी सिन्दूर, चमेली का तेल, देसी घी के बेसन का लड्डू अथवा देसी घी का चूरमा इनको अति प्रिय हैं।
जीवन शांत और सुकूनभरा हो तो जीवन को साधने वाले हिन्दू धर्मग्रंथ रामायण के सुंदरकांड में हनुमानजी का स्मरण कराने वाली विशेष चौपाइयां बहुत ही राहत देने वाली मानी जाती है। किसी भी प्रकार के अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से कोई ग्रस्त हो तो हनुमान जी की शरण में आने से सभी ग्रहों का क्रूर प्रभाव स्वत: ही दूर हो जाता है। हनुमंत उपासना अगर भक्ति, श्रद्धा, समर्पण एवं संलग्नता से की जाए तो उनकी कृपा अवश्य प्राप्त होती है। जानिए सुंदरकांड की ऐसी ही चौपाईयों को जिसे वर्ग के हिसाब से करने से जो किसी भी परेशानी के वक्त मन ही मन बोलें तो चमत्कारी तरीके से मुश्किलों से छुटकारा मिलता है।
ये भी पढें- मंगलवार को सुंदरकाण्ड के पाठ का बड़ा महत्व