लाइफस्टाल: आज के समय में सिर्फ युवाओं के सिर पर ही फैशन की फीवर नहीं चढा हैं, बल्कि बच्चों पर भी चढ़ा हुआ है। वह भी कोई भी ड्रेस खरीदने या पहनने से पहले सौ बार सोचते है कि यह उनके ऊपर अच्छी लगेगी नहीं। इस समय तो गर्मियों का मौसम भी चल रहा है। जिसके कारण मार्केट में सैकड़ो तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएगे। इसी तरह इस मौसम में अगर आपके बच्चे कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो उन्हें ट्रॉपिकल प्रिंट शर्ट, ग्राफिक टी-शर्ट्स, नियोन रंग और कढ़ाईदार बैज करा सकते है। इस समय ये फैशन में बहुत ही छाया हुआ है। तो फिर देर किस बात की जानिए इनके बारें में और ट्राई कराएं ये ड्रेसेस।
ये भी पढ़े-
- गर्मियों में अपनाएं ये स्टाइल, कर देगी सभी को आपका मुरीद
- गर्मियों में बालों को यूं रखें मजबूत और चमकदार
ट्रॉपिकल प्रिंट शर्ट
इस साल लड़कों के कपड़ों में ट्रॉपिकल प्रिंट की शर्ट सबसे ज्यादा चलन में रहेगी। ग्राफिक टी-शर्ट के ऊपर ट्रॉपिकल प्रिंट की शर्ट और इसके साथ शॉर्ट्स दिन के समय पहनने के लिए बेहद उपयुक्त हैं। इन्हें शाम को पहनना हो तो इसे गर्दन तक बटन बंद करके पहना जा सकता है।
नियोन रंग
बच्चों के कपड़ों में इस बार नियोन रंग खास चलन में रहेंगे। नियोन मूंगिया (कोरल) और नियोन पीले रंग गर्मियों के परिधानों को ताजगी भरा और मजेदार बना देंगे।
सिक्वीन्स ग्राफिक टीशर्ट
सिक्वीन्स पहनने के लिए पार्टी के मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। खासतौर पर अगर ये गर्मियों के आकर्षक रंगों में उपलब्ध हों। दिन में डेनिम की शॉर्ट्स के साथ सिक्वीन्स ग्राफिक टीशर्ट पहनी जा सकती है या शाम को इसे लेस वाली स्कर्ट्स के साथ पहना जा सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और