Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बारिश के बीच ‘SOTY 2’ की शूटिंग करते दिखीं अनन्या पांडे, पहन रखा था इतनी कीमत के जूते और स्वैटशर्ट

बारिश के बीच ‘SOTY 2’ की शूटिंग करते दिखीं अनन्या पांडे, पहन रखा था इतनी कीमत के जूते और स्वैटशर्ट

करण जौहर के प्रोडक्शन पर बन रही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा कर रहे है।चंकी पांडे की बेटी अनन्या ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं। जी हां वह ब्लैक कलर की स्वैट शर्ट के साथ शार्ट डेनिम स्कर्ट के स्छा स्टाइलिश स्नीकर्स में नजर आई।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : June 18, 2018 15:25 IST
Ananaya panday
Ananaya panday

नई दिल्ली: आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल बनना आम हो गया है। अब आप ही देख लो कि साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आई थी। अब उसकी सिक्वल्स 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आ रही हैं। जिसकी काऱी चर्चा ही हो रही है। इस फिल्म की  शूटिंग जोरो-शोरों से चल रही है। इसी बाच टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे में कैद हुए।

करण जौहर के प्रोडक्शन पर बन रही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2  को डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा कर रहे है। इसी बीच मुंबई में हो रही रिम-झिम बारिश के बीच इसकी शूटिंग चल रह है। जिसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं जबकि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और नवोदित अभिनेत्री तारा सुतारिया इस फ़िल्म से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू कर रही हैं।

चंकी पांडे की बेटी अनन्या ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं। जी हां वह ब्लैक कलर की स्वैट शर्ट के साथ शार्ट डेनिम स्कर्ट के स्छा स्टाइलिश स्नीकर्स में नजर आई।

Ananaya panday

Ananaya panday

अनन्या ने H&M ब्रांड का स्वैटशर्ट पहना हुआ था। H&M Felpa con stampa स्वैटशर्ट की कीमत € 9,99  यानी कि मात्र 788 रुपए है।

christianlouboutin

christianlouboutin

वहीं उन्होंने स्टाइलिश जूते Christian Louboutin ब्रांड के पहने हुए थे। जो कि $ 1,195 यानी कि करीब 81,289 रुपए के थे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement