इस मेहंदी स्टाइल में जरदोजी वाली कढ़ाई की ही तरह बेहद बारीक डिजाइन बनाए जाते हैं। इसके बेल और बूटे कई बार महिलाएं अपनी ड्रेस के डिजाइन से भी मैच कर बनवाती हैं। इस मेहंदी में कलरफुल मेहंदी और ग्लिटर, स्पार्कल और स्टोन का भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनके यूज से इसे बिल्कुल असली इंब्रॉयडरी वाला लुक मिल जाता है। आजकल ये स्टाइल बहुत ज्यादा चलन में है।
इस स्टाइल में एक हाथ की मेहंदी दूसरे हाथ की मेहंदी की पूरक होती है। मतलब कि दोनों हाथों को साथ रखने पर डिजाइन पूरा होता है। यह स्टाइल काफी डिफरंट है पर लगाने के बाद यह उभरकर आता है। सबसे खास बात यह है कि यह इनोवेटिव होने के साथ फोटोज में भी बहुत अच्छा लगता है।