Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Star screen award 2018: आलिया से लेकर कटरीना-मौनी तक इन अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर ढाया अपने हुस्न का जादू

Star screen award 2018: आलिया से लेकर कटरीना-मौनी तक इन अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर ढाया अपने हुस्न का जादू

रविवार को मुंबई में स्टार स्क्रीन अवार्ड 2018 Star Screen Award 2018 का आयोजन किया गया, इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। दीपिका, कटरीना, जैकलीन , आलिया सहित कई स्टार्स से अपने हुस्न का कहर बरपाया। देखें तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 17, 2018 12:27 IST
Star Screen Award 2018
Image Source : INSTRAGRAM Star Screen Award 2018

नई दिल्ली: रविवार को मुंबई में स्टार स्क्रीन अवार्ड 2018 Star Screen Award 2018 का आयोजन किया गया, इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। दीपिका, कटरीना, जैकलीन , आलिया सहित कई स्टार्स से अपने हुस्न का कहर बरपाया। देखें तस्वीरें।

दीपिका पादुकोण Deepika Pdukone की बात करें तो वह ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने केलिए हेयरस्टाइल में हाईबन के साथ-साथ स्मोकी आइट और न्यूड लिपस्टिक के साथ पर्ल की ज्लैवरी पहने हुए नजर आईं। उन्होंने अनामिका खन्न के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहनें।

आलिया भट्ट Alia Bhatt पेस्टल कलर के गाउन में बिल्कुल राजकुमारी की तरह नजर आईं। लाइट मेंकअप के साथ मेसी पौनी बनाएं हुए नजर आईं। उन्हें स्टाइल एमी पटेल ने दी है। वहीं इस खूबसूरत गाउन की बात करें तो यह Winnie Couture कलेक्शन में से एक है।

श्रृद्धा कपूर Shradhha Kapoor की बात करें वह बी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने Krésha Bajaj कलेक्शन ने स्काई ब्लू कलर का गाउन पहना हुआ था। अपना लुक पूरा करने के लिए मांग बेदी के साथ मैचिंग नेकलेस पहना हुआ था।

जैकलीन फर्नाडीज की बात करें तो वह लाइट पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हुए थे। जैकलीन ने ESTER ABNER कलेक्शन की ड्रेस पहनी हुई थी।

कटरीना कैफ Katrina Kaif  से शिमर व्हाइट कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उव्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक औरप स्मोकी आइज में नजर आईं। उनकी खूबसूरत गाउन की बात करें तो यह Falguni Shane Peacock India कलेक्शन में से था। वहीं स्टाइल की बात करें तो Tanya Ghavri ने दी है।

मौनी रॉय Mouni Roy बिल्कुल बार्बी डाल की तरह नजर आईं। उन्होंने ROBERT ABI NADER कलेक्शन से गाउन पहना हुआ है। जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और नार्मल हेयरस्टाइल में नजर आईं। मेकअप अंकिता पटेल ने किया है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement