Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. निकयंका के दिल्ली रिसेप्शन में एक बार फिर सोफी टर्नर ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें

निकयंका के दिल्ली रिसेप्शन में एक बार फिर सोफी टर्नर ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें

दिल्ली में रिसेप्शन शुरु हो गया है। जिसकी तस्लवीरें सामने आ गई है। जिसमें सोफी टर्नर ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 04, 2018 23:46 IST
Sophie
Image Source : YOGEN SHAH Sophie

Priyanka chopra and Nick jonas Reception: प्रियंका  चोपड़ा और निक जोनस जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 1-2 दिसंबर को शादी रचाई है। शादी के बाद कल दोनों को जोधपुर से निकलते हुए देखा गया। जिस के बाद दिल्ली पहुंचने पर भी निक, प्रियंका और घर के बाकि लोगों की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। वहीं दिल्ली में रिसेप्शन शुरु हो गया है। जिसकी तस्लवीरें सामने आ गई है। जिसमें सोफी टर्नर ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही है।

उन्होंने रोज कलर में लहंगा चोली पहना हुआ है। इसके साथ ही माथाबेदी के साथ लाइट मेकअप और नार्मल ज्वैलरी में वह कहर ढा रही है। इसके साथ ही हेयर स्टाइल की बात करें तो कर्ली हेयर किया हुआ था। उनके आगे प्रियंका चोपड़ा भी फीकी पड़ रही है।  वहीं उनके मंगेतर जो ब्लू कलर के कोट पैंट में काफी हैंड़सम नजर आ रहे हैं।

nickyanka

nickyanka

सोफी के इस खूबसूरत लहंगा की बात करें तो इसे सब्यासाची मुखर्जी से डिजाइन किया था।

sophie

Image Source : INSTRAGRAM/SABYASACHI
sophie

वहीं  प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर की बात करें तो उन्होंने लाल रंग के लहंगा पहना हुआ था। जिसमें गोल्डन इंब्राइंड्री की है। इसके साथ गले में गोल्डन नेकलेस लाइट मेकअप में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इतना ही नहीं माथे में मांग टिका के साथ-साथ पैरों में पायल पहने हुए नजजर आईं। उनके इस लुक को देखकर कह सकते है कि उनके आगे हर कोई फेल हो गया है।

सोफी के इस खूबसूरत लहंगा की बात करें तो इसे अबु जानी और संदीप घोसला ने डिजाइन किया है।

{img-54132}

सोफी के ऊपर ट्रेडिशनल अवतार बहुत ही ज्यादा जच रहा है। वह भारत आकर यहीं के रंग में रंग गई है। इससे पहले मेंहदी सेरेमनी में उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। जिसकी हर एक तस्वीरे सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। 

शादी में लाल रंग के जोडे में प्रियंका चोपड़ा बरपा रही थी कहर, इस खूबसूरत लहंगा को 3720 घंटों में किया गया तैयार

प्रियंका चोपड़ा को इस शख्स ने दी है स्टाइल, वहीं खास हेयरस्टाइल और मेकअप के पीछे है इनका हाथ

#Nickyanka Delhi Reception: सिल्वर-पीच कलर के लहंगे में प्रियंका दिखी खूबसूरत, निक दिखें इस अंदाज में

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement