Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सोनम कपूर के रिसेप्शन में अभिनेत्रियों ने पहना था सबसे खूबसूरत लहंगा, दिखी ये अभिनेत्री सबसे खूबसूरत

सोनम कपूर के रिसेप्शन में अभिनेत्रियों ने पहना था सबसे खूबसूरत लहंगा, दिखी ये अभिनेत्री सबसे खूबसूरत

बॉलीवुड की इस बड़ी वेडिंग में सोनम की खास फ्रेंड्स, आलिया भट्ट, स्‍वरा भास्‍कर, करीना कपूर, कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और शिल्‍पा शेट्टी जैसे कई एक्‍ट्रेसेस ने अपने फैशनेबल अंदाज से माहौल को पूरा बिल्कुल टॉप क्लास का बना दिया।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 10, 2018 8:34 IST
sonam kapoor reception celebrity best lahanga
sonam kapoor reception celebrity best lahanga

नई दिल्ली: Sonam Kapoor और Anand Ahuja का वेडिंग रिसेप्‍शन बहुत ही खास था। जिसमें बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ राजनितिक हस्तियां भी शामिल हुई। इस मौके में ग्लैमरस अवतार में कई एक्ट्रेस नजर आई। जिन्होंने सोनम के रिसेप्शन में शानदार लुक था। जानिए सोनम के रिसेप्शन में किसका लहंगा था सबसे बेस्ट लहंगा।

बॉलीवुड की इस बड़ी वेडिंग में सोनम की खास फ्रेंड्स, आलिया भट्ट, स्‍वरा भास्‍कर, करीना कपूर, कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और शिल्‍पा शेट्टी जैसे कई एक्‍ट्रेसेस ने अपने फैशनेबल अंदाज से माहौल को पूरा बिल्कुल टॉप क्लास का बना दिया।

alia bhatt

alia bhatt

आलिया भट्ट

अपनी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट भी इस रिसेप्शन में शामिल हुई। आलिया भट्ट ने फैश डिजायन सब्यासांची का डिजायन किया हुआ ग्रीन कलर का लहंगा पहना। इसके वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। इसके साथ ही उन्होंने स्टेट हेयर के साथ कुंदन बेस्ड ज्वैलरी पहनी थी। जिसने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया।

jhanvi kapoor

jhanvi kapoor

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने अपने पसंदीदा फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया हुआ लंहगा पहना था। लाइट ब्लू कलर का shimmery लहंगा उनपर काफी जच रहा था।

aishwarya rai

aishwarya rai

ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन
ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन ने सोनम के रिसेप्शन में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर किया हुआ pastel pink हेवी अनारकली सूट पहना। इसके साथ उन्‍होंने मैचिंग रूपट्टा ले रखा था। कानों में Anmol Jewellers की हेवी इयररिंग्‍स पहनी थी और बालों को खुला छोड़ कर डार्क लिपस्‍टिक से अपना लुक कंप्‍लीट किया था।

अगली स्लाइड में पढ़ें और अभिनेत्रियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement