Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सिंड्रेला स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं सोनम कपूर, हर एक तस्वीर कर देंगी आपको घायल

सिंड्रेला स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं सोनम कपूर, हर एक तस्वीर कर देंगी आपको घायल

आईडब्ल्यूसी सेफहॉउजेन के इवेंट में कुछ इस अंदाज़ में नज़र आई सोनम कपुर

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 16, 2019 19:11 IST
sonam kapoor
Image Source : INSTAGRAM- SONAM KAPOOR sonam kapoor look

Sonam Kapoor Look: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam Kapoor) इन दिनों स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में हैं। सोनम जहां भी जाती हैं वहां अपनी खूबसूरत ड्रेस और अदाओं से सभी को दिवाना बना लेती हैं। इसके साथ ही उनका अंदाज भी बेहद अलग होता है। बता दें सोनम मंगलवार को स्विस की लक्जरी घड़ी कंपनी आईडब्ल्यूसी सेफहॉउजेन के इवेंट में पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी सुनहरी ड्रेस से सबका दिल जीत लिया। 

बता दें सोनम ने इस इवेंट में सुनहरे क्रीम कलर का गाउन पहना हुआ था। सोनम का ये वन शोल्डर गाउन उन पर काफी जच रहा था। शोल्डर पर बो जैसा बना डिजाइन और भी खूबसूरत लग रहा था। इस गाउन में सोनम बिल्कुल डॉल जैसी दिख रही थी। बता दें, इस गाउन को मशहूर डिजाइनर मार्क बमगार्नर (Mark Bumgarner) ने डिजाइन किया है।  

 

सोनम कपूर के पूरे लुक की बात करें तो अपनी इस खूबसूरत ड्रेस के साथ उन्होंने स्लीक जूड़ा बना रखा था और क्रीम कलर की मैचिंग हील्स में नजर आईं। लाइट मेकअप में भी सोनम का चेहरा काफी खिला- खिला नज़र आ रहा था। वहीं सोनम कपूर को स्टाइल उनकी बहन रिया कपूर ने दी है। 

सबसे खास बात तो ये है कि इस इवेंट के दौरान सोनम ने विदेशी सिंगर के गाने पर ठुमके भी लगाए। सुनहरे क्रीम कलर के गाउन में डांस करती सोनम और भी दिलचस्प लग रही थी। 

हाल में ही सोनम कपूर इस इवेंट पर ब्लैक लुक में काफी खूबसूरत नजर आईं थी। यह लुक सोनम का काफी वायरल हुआ था। 

यहां देखें अन्य खबरें-

एक ही ब्रांड के टीशर्ट और स्वैटशर्ट में नजर आईं मलाइका, श्वेता और आलिया भट्ट, कीमत इतनी कि जानकर आप भी झट से खरीद लेंगे

भारत की 28.6 फीसदी आबादी नशे और ड्रग्स की चपेट में, तेजी से कम हो रही शारीरिक ऊर्जा- Report

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement