विद्या बालन
बॉलीबुड की बेहतर अदाकारा विद्या बालन ने खुद के लिए भारतीय ज्वैलरी चुना। उनके पति फेमस फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद विद्या को गोल्ड और रुबी से सजी हुई रिंग दी थी। जो कि बहुत ही यूनिक है। रुबी भविष्य में उनके चार्म को बरकरार रखेगा।