Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. फैशन डिजायनर मसाबा ने कहा, सोनम कपूर के पास है रिश्ते बनाने का जादू

फैशन डिजायनर मसाबा ने कहा, सोनम कपूर के पास है रिश्ते बनाने का जादू

आनंद आहुजा की दुल्हन बनने जा रहीं सोनम कपूर की प्यारी डिजाइनर दोस्त मसाबा गुप्ता ने कहा कि महत्व रखने वाले लोगों के साथ सोनम का तालमेल कमाल का है। वह उन लोगों को बहुत प्यार देती हैं। उनमें रिश्ते बनाने की जादुई कला है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 08, 2018 08:57 am IST, Updated : May 08, 2018 08:57 am IST
masaba gupta sonam kapoor wedding- India TV Hindi
masaba gupta

नई दिल्ली: आनंद आहुजा की दुल्हन बनने जा रहीं सोनम कपूर की प्यारी डिजाइनर दोस्त मसाबा गुप्ता ने कहा कि महत्व रखने वाले लोगों के साथ सोनम का तालमेल कमाल का है। वह उन लोगों को बहुत प्यार देती हैं। उनमें रिश्ते बनाने की जादुई कला है।

मसाबा ने सोमवार सुबह सोनम की चार साल पहले अपनी शादी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, "आप कल विवाहित हो जाएंगी। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि पिछले 18 सालों में जब से मैं आपको जानती हूं, आप हर उस शख्स के साथ जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, उनसे कमाल के रिश्ते बनाती हैं और जो आपको प्यार करते हैं, उन पर आप प्यार की बरसात कर देती हैं। यह जादुई है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं साल 2009 को कभी भूल पाऊंगी, जब मैंने अपना लेबल शुरू किया और आपने मुझे सुबह 7 बजे फोन कर कहा था कि आप वहां होंगी, क्योंकि मैंने आपको वहां बुलाया था, जबकि हमने उससे पहले वर्षो तक बात भी नहीं की थी।"

डिजाइनर (29) ने कहा कि बॉलीवुड लोगों को बदल सकता है, लेकिन 'आयशा' स्टार ने खुद को वैसा बनाया है, जैसा वह बनना चाहती हैं।

'प्रेम रतन धन पायो' की अभिनेत्री मंगलवार को अपने प्रेम रतन आनंद आहुजा के साथ परिणय-सूत्र में बंधने जा रही हैं।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement