Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लॉस एंजेलिस में आनंद अहूजा के साथ इस अंदाज में नजर आईं सोनम कपूर, केवल ईयररिंग्स की कीमत 17 हजार रुपए

लॉस एंजेलिस में आनंद अहूजा के साथ इस अंदाज में नजर आईं सोनम कपूर, केवल ईयररिंग्स की कीमत 17 हजार रुपए

Sonam Kapoor Golden Earring Cost: सोनम कपूर और आनंद आहूजा परफेक्ट कपल गोल्स देने वाली जोड़ियों में से एक हैं। जानें आखिर क्या है उनके खूबसूरत ईयररिंग्स की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : January 21, 2019 23:01 IST
Sonam kapoor
Image Source : INSTRAGRAM/SONAM KAPOOR Sonam kapoor

Sonam Kapoor Golden Earring Cost: सोनम कपूर और आनंद आहूजा परफेक्ट कपल गोल्स देने वाली जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हैं। इन दिनों दोनों लॉस एंजेलिस में छुट्टियां मना रहे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

इन तस्वीरों में यह कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। जहां एक तस्वीर में सोनम कपूर और आनंद अहूजा किसी कैफे के सामने बैठे हुए नजर आ रहे है। सोनम के लुक की बात करें तो वह डेनिम लूज पेंट के साथ औरेंज फ्लेयरड स्लीप्स और चश्मा पहन रखा है।

वहीं सोनम कि खिलखिलाती हंसी इस फोटो में उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है। वहीं दूसरी ओर आनंद जैकेट, क्जुअल पेंट टी-शर्ट और सनग्लासेज के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को इन दोनों की यह फोटो काफी पसंद आ रही है।

Sonam kapoor misho  golden earrings

Image Source : MISHO
Sonam kapoor misho  golden earrings

अब सोनम के खूबसूरत ईयररिंग्स और ऑरेंज टॉप की बात की जाएं तो आपको बता दें कि सोनम कपूर ने Misho ब्रांड के गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए है। जिसकी कीमत $239.00 यानी करीब 17 हडार रुपए है।

वहीं इस खूबसूरत टॉप की बात की जाएं तो यह Awake ब्रांड का है।

आपको बता दें सोनम और आनंद लंबे रिलेशनशिप के बाद पिछले साल मई में शादी के बंधन में बंध गए थे। तब से ही इनकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। काम के बारे में बात करें तो सोनम कपूर की अगली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। वह 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनम और अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके अलावा इसका टाइटल ट्रैक इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है।

Malaika Arora जैसा हॉट और स्टाइलिश जंपसूट के लिए खर्च करने होंगे केवल 3 हजार रुपए

Jeans Fashion: मार्केट में एक बार फिर आया जींस का अनोखा फैशन, लेकिन कीमत कर देंगी आपको परेशान

आलिया भट्ट को कॉपी करती नजर आईं सोनल चौहान, लेकिन इस ड्रेस की कीमत 6 हजार से भी कम

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement