Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. #SonamWedding: सोनम कपूर संगीत से शादी तक पहनेगीं इन डिजायनरों के आउटफिट्स

#SonamWedding: सोनम कपूर संगीत से शादी तक पहनेगीं इन डिजायनरों के आउटफिट्स

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई है। हो भी क्यों न आखिर उनकी शादी होने वाली है। कपूर और आहूजा परिवार ने कुछ दिन पहले एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था कि सोनम और आनंद की शादी 8 मई को होगी। जानिए सोनम पहनेंगी किस डिजायनर के आउटफिट्स

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 07, 2018 8:47 IST
Sonam kapoor anand ahuja marriage outfits
Sonam kapoor marriage outfits

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई है। हो भी क्यों न आखिर उनकी शादी होने वाली है। कपूर और आहूजा परिवार ने कुछ दिन पहले एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था कि सोनम और आनंद की शादी 8 मई को होगी। साथ ही मीडिया से निवेदन किया था कि हमारी प्राइवेसी को बरकरार रखा जाएं।

आपको बता दें कि सोनम अपनी मौसी कविता सिंह के बैंडस्टैंड बांद्रा स्थित बंगले सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में सात फेरे लेंगी। इस शुभ मौके में दोनों परिवार के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहेंगे।

आज संगीत सेरेमनी है। इसमें भी कुछ खास तरह से पेश किया जाएगा।  पैर में फ्रैक्चर होने से पहले फराह खान ने उनके डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ भी कर दिए हैं। इस संगीत में सोनम कपूर के कजिन (माँ की तरफ़ से) रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर के साथ अनिल कपूर के हिट गाने ‘माई नेम इज़ लखन’ पर परफार्म करेंगे। इस संगीत समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण जाह्नवी कपूर होंगी। वह अइपनी मां श्रीदेवी के सुपरहिट गानों की मेलोडी पेश करेंगी। वहीं सोनम की बहनें शनाया, अंशुला और रिया ने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और वीरे दी वेडिंग के गाने पर अपनी तैयारी कर ली है।

इन डिजायनरों की पहनेंगी आउटफिट्स

सोनम कपूर के लिए 3 डिज़ाइनरों ने शादी के कपड़े तैयार किए हैं। खबरों कए अनुसार सोनम कपूर अपनी फेवरेट डिज़ाइनर अनामिका के ड्रेसेज पहनेंगी l इसके साथ ही ही अबू जानी और संदीप खोलसा ने भी कुछ आउटफिट्स तैयार किए हैं और अनुराधा वकील ने लहंगा तैयार किया हैl

वहीं दूल्हे आनंद अहूजा की बात करें तो वह फैशन डिजाइनर राधवेन्द्र राठौर ने आनंद आहूजा का वेडिंग ड्रेस डिजाइन किया है। बताया जाता है कि कपूर परिवार के कुछ पुरुष भी राधवेन्द्र के ही डिजाइन किये गए अचकन और सूट पहनेंगे।

आपको बता दें कि राघवेन्द्र राठौर ने साल 2014 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'ख़ूबसूरत' में फवाद खान के कपड़े डियाजन किए थे।

सोनम के संगीत का यह वीडियों हुआ वायरल:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement