सुंदर कैसे दिखें यह हर किसी के मन में सवाल होता है जिसका उत्तर हर कोई चाहता है। सुंदर दिखने के कई तरीके हैं, इसीलिए मार्केट में विभिन्न तरीके के स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स की भरमार है जो हमें अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद करने के लिए लुभाते हैं, लेकिन वास्तव में कोई ऐसा तरीका होता जिसमें आप बिना मेकअप खूबसूरत लगते तो कैसा होता?
खैर, मार्केट में कई ऐसे तरीके मौजूद है जिनसे आप सुंदरता पा सकते हैं, लेकिन हम बात कर रहे हैं नैचुरल तरीके से सुंदरता पाने की जो बिना मेकअप खूबसूरत दिखे। जीहां, कई लोग खूबसूरत बेदाग स्किन पाने के लिए इन घरेलू उपायों पर निर्भर हैं। यह आपको खूबसूरत त्वचा तो देते ही है, इसके साथ ही बेदाग और जवां स्किन देते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ घर के बनें फेसपैक के बारे में।
अंडे के छिलके को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा
चमकदार स्किन के लिए चावल और शहद का स्क्रब
डेड स्किन के पीछे हमारी जवां स्किन छुपी होती है। इसके लिए आप चावल और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल में अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा की चमक बरकरार रखने में मदद करते हैं। वहीं, शहद में अत्यधिक नमी के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा एलर्जी के साथ उसे मॉश्चराइज रखने में मदद करते हैं।
फैसपैक बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी चरह से मिक्स करके चेहरे और गर्दन में लगा लें। इसके साथ ही धीरे-धीरे हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
बेसन के साथ ये चीजें मिलाकर बनाएं फेसपैक, बेदाग चेहरे के साथ पाएं ग्लोइंग स्किन
बेकिंग सोड़ा से पाए मुलायम स्किन
क्या व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स आपको फिर से परेशान कर रहे हैं? ऐसे में आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोड़ा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो त्वचा के छिद्रों से व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने में मदद करता है और त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखता है।
फेसपैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा में आधा चम्मच पानी डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद इसे व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स में लगा लें। करीब 15 मिनट लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
आंखों के नीचे के काले घेरे हटाएगा एलोवेरा और खीरा
आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है लेकिन जब काले घेरे आते हैं तो हमारी आंखें थकी हुई, सुस्त और अनाकर्षक हो जाती हैं। ऐसे में खीरा और एलोवेरा काम आ सकता है।
एक बाउल में एक-एक चम्मच एलोवेरा और खीरा का जूस मिक्स कर लें। अब इसमें रूई डुबे लें और अपनी आंखों को बंद करके उसके आसपास की एरिया में रूई रख दें। करीब 10 मिनट बाद आंख खोलकर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
मुलायम और गुलाबी होंठों के लिए स्क्रब
अगर आप मुलायम और गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो शहद, नींबू और शक्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह होंठों की डेड स्किन को निकालने में मदद करते हैं।
एक बाउल में एक चम्मच शहद, आधा चम्मच शक्कर और आधा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब पेस्ट लें और इससे अपने होंठों को रगड़ें। इसके बाद एक मोटी लेयर होठों में लगा लें और 5-10 मिनट के लिए फिर छोड़ दें। इसके बाद एक बार फिर हल्के हाथों से होंठों को रगड़े और पानी से धो लें। इसके बाद कोई अच्छा लिप बाम लगा लें।
अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और परिणाम अलग-अलग लोगों के लिए भिन्न हो सकते हैं। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।