बढ़ते प्रदूषण और केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ज्यादा इस्तेमाल करने से आज के समय में लोग त्वचा से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं। स्किन पर पिपंल्स और एक्ने होने पर पोर्स खुल जाते हैं, जिसके बाद चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्याएं भी होने लगती हैं। ओपन पोर्स स्किन के अनहेल्दी होने की ओर इशारा करते हैं। साथ ही ये आपके लुक और खूबसूरती को भी बिगाड़ सकते हैं।
Skin Care Tips: महंगे प्रोडक्ट नहीं चेहरे पर निखार लाएंगे होममेड फेसपैक, स्किन संबंधी समस्या से भी मिलेगा छुटकारा
क्या होते हैं ओपन पोर्स
शरीर में त्वचा पर छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिनमें फॉलिकल तत्व मौजूद होता है। लेकिन, अगर आपकी स्किन पर बड़े पोर्स हैं, तो ये ऑयली त्वचा या जीन्स की वजह से भी हो सकते हैं। ये ओपन पोर्स त्वचा को सूखा और डल बना सकते हैं। हालांकि, घरेलू उपायों के जरिए भी त्वचा पर मैजूद इन पोर्स से छुटकारा पाया जा सकता है।
Skincare Tips: 40 के बाद भी चाहती हैं खूबसूरत त्वचा तो इस तरह से करें अंडे का इस्तेमाल
स्किन पर ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
पपीते का पैक
गर्मियों में पाया जाने वाला पपीता त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। पपीते का पैक ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने में मदद करता है। ये त्वचा में टाइटनेस लाने के साथ ही इसे टोन भी करता है। अपनी त्वचा से ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए हर तीसरे दिन पपीते का पैक लगाना चाहिए। इसके लिए पके हुए पपीते को अच्छी तरह पीस लें और इस पेस्ट को चेहर पर लगाकर 20 मिनट तक रखें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।
अंडा-ओटमील मास्क
अंडा स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। ये ओपन पोर्स को भरने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में दो चम्मच ओटमील और 2 चम्मद नींबू का रस मिला लें। इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर करीब आधा घंटा तक रहने दें, फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इसके इस्तेमाल किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल
त्वचा के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ ही फेस को ग्लोइंग भी बनाता है। साथ ही ये पोर्स को ठीक करने में भी मदद करता है। इसके लिए ताजे एलोवेरा जेल से चेहरे को कुछ देर कर मालिश करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।