Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लगातार झड़ रहे बालों को इस तरह से रातोंरात कर सकते हैं कंट्रोल

लगातार झड़ रहे बालों को इस तरह से रातोंरात कर सकते हैं कंट्रोल

बाल गिरने की समस्या पुरुष और महिलाओं दोनों को झेलनी पड़ती हैं। कई अनेक कारणों के वजह से आपके बाल समय से पहले ही पतले होने लगते हैं। जिसके चलते कभी कभी बाल झड़ने की वजह से हम हेयर ट्रांसप्लांट या फ्यूज़न करवाते हैं जो काफी मंहगे पड़ते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 12, 2018 16:04 IST
hair fall- India TV Hindi
hair fall

नई दिल्ली: बाल गिरने की समस्या पुरुष और महिलाओं दोनों को झेलनी पड़ती हैं। कई अनेक कारणों के वजह से आपके बाल समय से पहले ही पतले होने लगते हैं। जिसके चलते कभी कभी बाल झड़ने की वजह से हम हेयर ट्रांसप्लांट या फ्यूज़न करवाते हैं जो काफी मंहगे पड़ते हैं। लेकिन केवल हेयर ट्रांसप्लांट या फ्यूज़न के अलावा कभी-कभी सिर्फ नेचुरल और आसान तरीके से भी हम अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। ये बेहद सरल ही नहीं बल्कि सस्ते भी हैं।

आज हम आपको बाल झड़ने के कारण और उपाय कर 10 तरीके बताने जा रहें जिससे ना केवल आपके बाल झड़ने से रुक जाएंगे, बल्कि वह खूबसूरत और चमकदार भी बन जाएंगे...

हॉट आयल ट्रीटमेंट

हॉट आयल ट्रीटमेंट के द्वारा नमी को वापस लायें: इसके लिये आप किसी भी नेचुरल ऑइल जैसे, कुसुम और राई या जैतून के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इस विधि को प्रयोग करते वक्त ध्यान रखें कि तेल को इस्तेमाल कुछ दिनों के अंतराल में करें। जल्दी-जल्दी प्रयोग करने से तेल की गर्मी से आपके बाल समय से पहले ही सफ़ेद होने शुरू हो जायेंगे। इस गुनगुने तेल से स्कैल्प पर मसाज करें। अब एक घंटे के लिये शॉवर कैप पहन लें। उसके बाद धोकर या शेम्पू की सहायता से, तेल को बालों से निकाल दें।

कंडीशनर लगाएं
कंडीशनर बालों में इसको अच्छे से लगाएं, एक घंटे तक शावर कैप पहनें और उसके बाद धोकर साफ़ कर लें। इससे आपके बालों को नमी मिलेगी।

लहसुन, प्याज या अदरक का इस्तेमाल 
स्कैल्प पर लहसुन, प्याज या अदरक का रस आजमायें: ये जरूर ध्यान रखें कि इनको आपस में ना मिलाएं बल्कि किसी एक ही का प्रयोग करें। रातभर रस को स्कैल्प पर लगा रहने दें और सुबह उसे धो डालें।

बालों में मेहंदी लगायें
अपने बालों में मेहंदी लगायें: मेहंदी हेयर क्यूटिकिल्स को सील कर देती है जिससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती हैं। बेहतर परिणाम के लिए आप इसमें दही एवं अंडे को भी मिक्स कर सकती हैं। जिससे आपके बाल स्मूथ और साइनिंग बने रहेंगे।

ग्रीन टी का कमाल 
बालों पर ग्रीन टी (green tea) का प्रयोग करें: चाय में एंटी-ओक्सिडेन्ट्स होते हैं जो बालों का झड़ना रोक सकते हैं और उनके बढ़ने में भी सहायक होते हैं। इसके लिए एक कप पानी में दो ग्रीन टी बैग मिलाकर चाय तैयार करें। चाय को थोड़ा ठंडा होने दें और उसके बाद उसे बालों में लगाएं। इसे एक घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें।

मेथी के दानों का प्रयोग
मेथी के दानों का प्रयोग करें: इसके नियमित प्रयोग से बाल मजबूत, चमकीले और सही-सलामत बने रहेंगे। मेथी के बीज को पर्याप्त पानी में भिगोयें और फिर पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प पर लगाकर हलके से मसाज करें। अब उसे आधे घंटे के लिये वैसे ही छोड़ दें। इसके बाद उसे ठन्डे पानी से धो डालें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement