नई दिल्ली: प्रदूषण और गंदगी की वजह से स्किन और बाल खराब होने लगते हैं। लेकिन अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो ये धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। आप भी सफेद बालों से परेशान है तो अब बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास उपाय।
सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए सबसे कारगर होता है नारियल का तेल। लेकिन अगर आप अपनी तेल मालिश को और भी असरदार बनाना चाहती हैं और बालों का सफेद होना रोकना चाहती हैं, तो नारियल तेल में ये खास चीज जरूर मिलाएं।
नारियल के तेल में कुछ करी पत्ते को पत्तियों के काले होने तक उबालें। फिर इसके ठंडा हो जाने पर अपने सिर और बालों की तेल से मालिश करें। बालों को धोने से पहले 30 से 45 मिनट के लिए छोड़ दें।
नारियल के तेल का दूसरा प्रयोग नींबू के रस के साथ किया जाता है। नींबू का रस मिलाकर नारियल तेल से अपने बालों और सिर पर मालिश करें। सिर में तेल लगाने के करीब एक घंटे बाद ही अपने बालों को धोएं। नारियल तेल सफेद बालों के विकास को रोकने में मददगार है।