चाहे कोई भी मौसम हो या आपकी त्वचा तैलीय हो या सूखी। हर किसी को स्किन में मॉइस्चराइजर का उपयोग करना पड़ता है। स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का कोई दूसरी ऑप्शन नहीं है। जैसे एक पेड़ बिना पानी के अपनी ताजगी खो देता है, वैसे ही हमारी स्किन बिना मॉइस्चराइजर के अपनी ताजगी बरकरार नहीं रख सकती। मॉइस्चराइजर स्किन को अंदर से बाहर तक हेल्दी और चिकना बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपकी स्किन के अनुसार कौन सा मॉइश्चराइजर सबसे बेस्ट है। इसके साथ ही जानिए बेस्ट नैचुरल मॉइश्चराइजर ।
घर पर यूं बनाएं मॉइश्चराइजर
ऑयली स्किन
बहुत से लोग सोचते हैं कि ऑयली स्किन पर मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से स्किन में तेल की मात्रा बढ़ जाती है। लेकिन यह एक गलत धारणा है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप हल्के वजन वाले मॉइस्चराइज़र का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप कोई नैचुरक तरीका अपना चाहते हैं तो ऑयली स्किन के लिए एवोकाडो सबसे बेस्ट है।
रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये होममेड एंटी एजिंग सीरम, 40 की उम्र के बाद भी चेहरे रहेगा जवां
कई ब्यूटी एक्सपर्ट स्किन पर एवोकैडो के रस का उपयोग करने की सलाह देते हैं। जो आपकी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाताा है। एवोकाडो में विटामिन ए होता है जो आपको हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें पोटैशियम, आयरन और कॉपर होता है। जो त्वचा पर मॉइस्चराइजर का काम करता है।
एवोकैडो को मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और चिकनी होने के साथ-साथ मॉश्चराइज रहेगी।
ड्राई स्किन
केले में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो स्किन का खुरदरापन दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक केले का पेस्ट लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। कम से कम 20 मिनट लगा रहने बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन पर मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन्स आपकी स्किन निखारने में मदद करता है।
जानिए हर दिन कितने बाल टूटना है नॉर्मल, साथ ही सप्ताह में कब और कितनी बार धोने चाहिए बाल
नार्मल स्किन
अगर आपकी स्किन नॉर्मल और सॉफ्ट है, जिसमें कोई मुंहासे नहीं है तो आप नैचुरल मॉइस्चराइज़र के रूप में अंगूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि अंगूर में विटामिन ए होता है। यह स्किन पर मॉइस्चराइजर का काम करता है और स्किन की कोशिकाओं को जवां बनाए रखता है। इसके लिए थोड़ा सा कॉटन लेकर अंगूर के रस में डुबोकर इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और इसे धो लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में कई बार यूज करें। इसके अलावा अंगूर में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो नैचुरल सनस्क्रीन के रूप में काम करता है।
गर्दन और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए लगाएं ये पेस्ट, कुछ ही दिनों में पाएं गोरापन