Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. श्रद्धा कपूर ने लांच किया फैशन ब्रांड 'इमारा'

श्रद्धा कपूर ने लांच किया फैशन ब्रांड 'इमारा'

नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपना परिधान ब्रांड 'इमारा' लांच कर उन अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल हो गईं है, जो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। श्रद्धा कहती हैं कि अपना

IANS
Updated : March 27, 2015 18:20 IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपना परिधान ब्रांड 'इमारा' लांच कर उन अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल हो गईं है, जो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। श्रद्धा कहती हैं कि अपना फैशन ब्रांड शुरू करना हमेशा से उनका सपना रहा है। यह सपना अब पूरा हो गया है। श्रद्धा के ब्रांड के परिधान सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर 'एमाजॉन डॉट इन' पर उपलब्ध हैं।

श्रद्धा के फैशन ब्रांड ने अपनी शुरुआत एमाजॉन इंडिया फैशन वीक से की। उन्होंने फैशन वीक के उद्घाटन दिवस पर आईएएनएस को बताया, "खुद का फैशन ब्रांड शुरू करना हमेशा से एक सपना था। यूएसपीएल की अंजना रेड्डी के साथ साझेदारी ने मेरे इस सपना को सच कर दिया। इमारा का ताल्लुक परिकथाओं से है। मेरी परिकथा सच हो रही है।"

उन्होंने कहा, "इमारा युवा और जवानों की दिल से सेवा करता है।"

श्रद्धा के ब्रांड इमारा में परिधानों की कीमत 600 रुपये से शुरू होकर 4,000 रुपये तक है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement