Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. शिल्पा शेट्टी Killer लुक में आईं नजर, इस रेड पैंट की कीमत केवल 2790 रुपए

शिल्पा शेट्टी Killer लुक में आईं नजर, इस रेड पैंट की कीमत केवल 2790 रुपए

शिल्पा के लुक की बात करें तो उन्होंने ज़ारा ब्रांड का रेड पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक कलर की बेकलेस टॉप पहनी थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। 

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : September 18, 2018 16:25 IST
Shilpa Shetty
Image Source : YOGEN SHAH Shilpa Shetty

नई दिल्ली: हम सभी लोग ये बात अच्छी तरह से जानते है कि शिल्पा शेट्टी को स्टाइल का सेंस सबसे बेस्ट है। रियलिटी शो की बतौर जज शिल्पा शेट्टी हाल में ही रेड कलर के पैंट में नजर आईं। जो कि उवनका किलर लुक था।

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपना नया रियलिटी शो 'Hear Me, lOVE Me'  को प्रमोट करने के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियों में स्पॉट हुईं। (इस ब्लैक गाउन में करीना कपूर खान लग रही हैं कयामत, आप भी देखें तस्वीरें)

Shilpa Shetty

Shilpa Shetty

शिल्पा के लुक की बात करें तो उन्होंने ज़ारा ब्रांड का रेड पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक कलर की बेकलेस टॉप पहनी थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लइए कानों में गोल्डन हुक और हाथों पर भी गोल्डन रिंग्स पहनी हुई थी। (Bigg Boss 12: हिना खान बिग बॉस 12 में कुछ इस अंदाज में बरपाएंगी कहर)

शिल्पा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पिंक स्मोकी आइज और पिंक कलर की लिपस्टिक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Zara Pant

Image Source : ZARA
Zara Pant

आज के समय में हाई वेस्ट पैंट पहनना का ट्रेंड काफी बढ़ा है। अगर आप चाहती है कि आपके पास भी ये प्यारा सा रेड पैंट हो। जिसमें आपका किलर लुक है। तो आप इसे Zara ब्रांड से ले सकती है। अब इसकी कीमत की बात करें तो यह मात्र 2790 रुपए का है। जो कि आपके बजट में आसानी से आ जाएगा।

इस रेड पैंट के साथ आप व्हाइट शर्ट या टॉप के अलावा कॉप टॉप पहने तो इसका पूरा लुक मिलेगा। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement