Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 18 साल की हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिनकी नार्मल ड्रेस की कीमत भी होती है लाखों

18 साल की हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिनकी नार्मल ड्रेस की कीमत भी होती है लाखों

टीनेज लड़कियों में खासतौर पर सुहाना का स्टाइल काफी लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि, सुहाना जैसा स्टाइल सबके वश की बात नहीं। उनकी सिर्फ जूते की ही कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आप की सोच भी वहां नहीं पहुचेंगी।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 22, 2018 8:44 IST
Suhana khan Birthday 22 may
Suhana khan

नई दिल्ली: शाहरुख के बेटी सुहाना खान का आज 18 वां बर्थडे है।  परिवार की लाडली सुहाना का जन्म 22 मई 2000 में मुंबई में हुआ था।  वहीं मॉम गौरी खान से सोशल मीडिया पर सुहाना की एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की। इसके सासथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'Gearing up for a birthday bash..'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अपने स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सुहाना जब भी घर से बाहर निकलती है कैमरा उन्हीं की तरह घूम जाता है। हर कोई सुहाना के स्टाइल और आउटफिट्स को लेकर दीवाना है।

टीनेज लड़कियों में खासतौर पर सुहाना का स्टाइल काफी लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि, सुहाना जैसा स्टाइल सबके वश की बात नहीं। उनकी सिर्फ जूते की ही कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आप की सोच भी वहां नहीं पहुचेंगी।

सुहाना अभी फिल्मों से कोसों दूर होने के बाद भी अपने ड्रेस सेंस के कारण फेमस है। अगर आप उनकी ड्रेस की कीमत भी जानेंनी तो आप इनके सपने भी देखना भूल जाएंगी। जानिए ऐसी ही कुछ आउटफिट्स और जूतों की कीमत के बारें में।

Suhana khan shahrukh khan

Suhana khan

हेर्व लेजर टेंजेरीन ड्रेस

सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के रेस्टोरेंट ओपनिंग के दौरान ऑरेंज कलर की खूबसूरतत शार्ट ड्रेस में नजर आई थी। इस लुक में उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था। इस ड्रेस की कीमत करीब 60 हजार रुपए है।

Suhana khan shahrukh khan

Suhana khan

गिवेंची व्हाइट टी-शर्ट
सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के बर्छ डे पर व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ व्हाइट जींस और व्हाइट शूज में नजर आई थी। इसके साथ ही उन्होंने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी। यह नार्मल से दिखने वाली गिवेंची व्हाइट टी-शर्ट की कीमत 50 हजार रुपए है।

Suhana khan shahrukh khan

Suhana khan

ज्यूसेप ज़नॉटी व्हाइट स्निकर्स
ईपीएल 2018 मैच के दौरान अपने पिता की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने पहुंची सुहाना इस बार भी अपने लुक को लेकर चर्चा में रहीं। व्हाइट स्पेगेटी और रिप्ड जींस के साथ सुहाना का व्हाइट स्निकर्स चर्चा का विषय बना रहा। ये स्निकर्स ज्यूसेप ज़नॉटी के डिज़ाइन किए हुए हैं। इनकी कीमत करीब 65 हजार रुपए है। इतने महंगे जूते तो भई किंग खान की बेटी ही पहन सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें सुहाना की और एक्ससरीज के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement