Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मीरा राजपूत अपनी Baby Shower पार्टी पर दिखीं फ्लोरल ड्रेस में , इसकी कीमत कुछ हजार रुपए

मीरा राजपूत अपनी Baby Shower पार्टी पर दिखीं फ्लोरल ड्रेस में , इसकी कीमत कुछ हजार रुपए

शाहिद को यहां प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट में देखा गया जबकि मीरा ने Zimmermann का पोलका डॉट्स गाउन पहना। जो कि उनपर काफी खूबसूरत लग रहा था। जानें इसकी कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 16, 2018 11:51 IST
Meera Rajput
Image Source : INSTRAGRAM Meera Rajput

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार मां बनने जा कगी हैं। अप्रैल महीने में जोड़ी ने दूसरे बच्चे के आने की जानकारी दी थी। अक्सर बेबी बंप के साथ मीरा मीडिया के कैमरे में कैद होती हैं। इसी बीच रविवार को मीरा का बेबी शॉवर रखा गया, जिसमें उनके परिवार के साथ कई करीबी मौजूद रहे। इस खास मौके के धड़क के प्रमोशन में बिजी ईशान खट्टर अपनी को स्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पहुंचे।

मीरा राजपूत के बेबी शॉवर की तस्वीरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। बेबी शॉवर में शाहिद कपूर अपनी पत्नी के साथ नजर आए। शाहिद को यहां प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट में देखा गया जबकि मीरा ने Zimmermann का पोलका डॉट्स गाउन पहना। जो कि उनपर काफी खूबसूरत लग रहा था। (कंगना रनौत एयरपोर्ट में इस स्टाइलिश जैकेट के साथ हुई स्पॉट, कीमत उड़ा देगी होश )

 JAYA SCALLOP TIERED LONG DRESS

Image Source : ZIMMERMANNWEAR
JAYA SCALLOP TIERED LONG DRESS

Zimmermann ब्रांड की इस फ्लोरल ड्रेस की कीमत $895 यानी कि करीब 61 हजार रुपए है। (दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में आईं नजर, इस पैंट की कीमत उड़ा देगी होश)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail