Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Lakme Fashion Week 2018: पहली बार शाहिद कपूर के साथ रैंप पर उतरी मीरा राजपूत, देखे दिलकश फोटो

Lakme Fashion Week 2018: पहली बार शाहिद कपूर के साथ रैंप पर उतरी मीरा राजपूत, देखे दिलकश फोटो

फिल्म पद्मावत के बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के बाद शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई में चले रहे लैक्में फैशन वीक 2018 में एक साथ पहुंचे। रैंप वॉक के बाद शाहीद ने मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने मिल को मिल रही सक्सेस के बारे में बात की।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 01, 2018 17:18 IST
Lakme fashion week 2018
Lakme fashion week 2018

नई दिल्ली: फिल्म पद्मावत के बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के बाद शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई में चले रहे लैक्में फैशन वीक 2018 में एक साथ पहुंचे। रैंप वॉक के बाद शाहीद ने मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने मिल को मिल रही सक्सेस के बारे में बात की।

lakme fashion week 2018

lakme fashion week 2018

शहीद ने इस फिल्म को जिक्र करते हुए बताया है कि जितना इस फिल्म को मिल रहा है वो हद से ज्यादा है। मैं काफी नर्वस फील कर रहा था कि फिल्म के लिए क्योंकि मेरा रोल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रोल से काफी अलग तरीके का था। लेकिन फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर लग रहा है कि डेढ़ साल जो हमने मेहनत कि और इंतजार किया है वो हमारी उम्मीद से कई ज्यादा है। मैं बहुत खुश हूं।

shahid kapoor

shahid kapoor

आपको बता दें कि मीरा राजपत पहली बार किसी फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक कर रही हैं। इसमें उनका साथ दिया पति शाहिद कपूर ने। लैक्मे फैशन वीक 2018 समर एडिशन के पहले दिन फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए रैंप वॉक कर रहे शाहिद और मीरा ने एकदूसरे को कॉप्लीमेंट करते हुए सफेद रंग के परिधानों को चुना।

सफेद लहंग में सजी मीरा का लुक बिल्कुल परी जैसा लग रहा था। वहीं शाहिद ने भी सफेद रंग के बंधगला सूट को चुना था। बतौर मॉडल पहली बारी रैंप वॉक कर रहीं मारी काफी नर्वस थी लेकिन शाहिद ने उन्हें असहज नहीं होने दिया।

anita dongre

anita dongre

बता दें कि शाहिद कपूर र मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी रचाई थी। दोनों की एक प्यारी बेटी मीशा भी है। शाहिद और मीरा -बॉलीवुड के सबसे क्यूट और हॉट कपल में गिने जाते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement